Rajasthan Assembly Election- नामांकन प्रक्रिया के दौरान धारा 8 की पालना जरूरी

Shri Mi
2 Min Read
Rajasthan Assembly Election/श्रीगंगानगर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत नामांकन प्रक्रिया के दौरान आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विधानसभा आम चुनाव 2023 को निर्देशित किया है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये।

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन फॉर्म एवं शपथ पत्र फॉर्म 26 की संवीक्षा के दौरान निर्देशों शब्दशः अनुपालना किया जाना सुनिश्चित करे।

आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (3) ऐसे अभ्यर्थी की निर्योग्यता के संबंध में प्रावधान करता है, जिसे किसी अपराधों के लिये धारा 8(1) एवं 8(2) में वर्णित अपराधों से किन्हीं भिन्न अपराधों के लिये 2 वर्ष से अन्यून अवधि के लिये दोषसिद्ध एवं दण्डित किया गया हो।

जहां किसी एक विचारण में किसी व्यक्ति को एक से अधिक अपराधों के लिये दोषसिद्ध एवं दण्डित किया गया है एवं उक्त सजाएं एक के बाद एक भुगती गई है एवं ऐसी सजा की कुल अवधि दो वर्ष से अधिक रही है, तो ऐसे में धारा 8 (3) के उद्देश्य से उक्त सभी अलग-अलग कारावास की अवधि को जोड़ते हुए निर्योग्यता की अवधि की गणना की जायेगी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पारित दोषसिद्धि और दण्डादेशों के संबंध में भी समान रूप से लागू होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशों के अनुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में नामांकन प्रक्रिया तथा संवीक्षा प्रक्रिया के दौरान इन निर्देशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।Rajasthan Assembly Election

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close