जय सिंह अग्रवाल के बंगले में रहेंगे Bhupesh Baghel,वास्तु के हिसाब से हुआ सलेक्शन … ?

Shri Mi
4 Min Read

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अब जयसिंह अग्रवाल के बंगले में रहने की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार सीएम रहते हुए भूपेश बघेल ने जो अंतिम फाइल हस्ताक्षर किए है,उसमें अपने लिए सुरक्षा व्यवस्था और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल वाला बंगला अलॉट किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चर्चा है कि वास्तु और क्षेत्र फल को ध्यान में रखते हुए इस बंगले को चुना गया है।श्री बघेल को नए बंगले के साथ-साथ 2 ओएसडी, दो पीए और सुरक्षा चार से बढ़ाकर छह की स्वीकृत ली है। इसके साथ-साथ सीएम को एक सीएम के प्रोटोकॉल के अनुसार Z प्लस सिक्योरिटी भूपेश बघेल को मिलेगी।

इतवार को घोषित होने वाले छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की बात करे तो मुख्‍यमंत्री के अस्‍थायी निवास की व्‍यवस्‍था कर ली गई है। राज्‍य के नए बनने वाले मुख्‍यमंत्री फिलहाल राजकीय अथिति गृह पहुन में रहेंगे। शंकर नगर रोड स्थित पहुना में नए मुख्‍यमंत्री के रहने और सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

खबर है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक दिन में दोपहर करीब 2 बजे केंद्रीय पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर बाद तीन से चार बजे तक संकेत मिल जाएंगे कि छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री कौन होगा ?

मीडिया की खबरों के मुताबिक बीजेपी की ओर से तय किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत कुमार गौतम रायपुर पहुंच चुके हैं।

सभी पर्यवेक्षक दोपहर करीब 12 बजे के आसपास रायपुर में पार्टी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भी पहुंचे हैं। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव भी उनके साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

इसके साथ ही भाजपा के निर्वाचित विधायक और सभी बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। अब केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक का इंतजार है।

खबर मिल रही है कि भाजपा विधायक दल की बैठक लंच के बाद दोपहर करीब 2 बजे शुरू होगी। जिसमें मुख्यमंत्री के पद को लेकर विधायकों से रायशुमारी की जाएगी। बड़े नेताओं से भी बातचीत होगी।

दोपहर बाद करीब तीन से चार बजे के बीच संकेत मिल सकते हैं कि छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?

माना जा रहा है कि विधायकों से विधायकों और नेताओं से रायशुमारी के बाद पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक पार्टी हाई कमान को भी छत्तीसगढ़ के विधायकों और नेताओं की भावनाओं से अवगत कराएंगे। इसके बाद संभव है कि केंद्रीय स्तर पर नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान रविवार की ही शाम तक हो सकता है।

जहां तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर दावेदारी का सवाल है अब तक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, आदिवासी नेता विष्णु देव साय, आदिवासी नेत्री रेणुका सिंह, ओपी चौधरी के नाम चर्चा में रहे हैं। साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम भी बना सकती है। मुख्यमंत्री के चयन में सोशल इंजीनियरिंग का खासतौर से ध्यान रखा जा सकता है।

पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री की दौड़ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। जिनकी अगुवाई में बीजेपी ने कम समय विधानसभा चुनाव में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया और पार्टी ने बहुमत हासिल किया। इसके साथ ही सरगुजा इलाके से निर्वाचित आदिवासी नेत्री रेणुका सिंह की भी दावेदारी मजबूत मानी जाती है।

आदिवासी समाज से विष्णु देव साय भी भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं ।अब तक कयासों का दौर जारी है और यही सवाल सबसे अहम है कि भाजपा के नए मुख्यमंत्री का नाम कब तक आ सकता है ? इसे लेकर सभी की दिलचस्पी बनी हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close