खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई…अवैध उत्खनन करते…2 पोकलेन सील…5 हाइवा 3 ट्रैक्टर बरामद..वायरल हुआ माफिया टैक्स VIDEO…सरपंच पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—खनिज विभाग ने सोमवार की सुबह सेन्दरी, निरतु और घुटकू रेत खदान क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने मौके से पांच हाइवा, दो पोकलेन और तीन ट्रैक्टर बरामद किया है। खनिज अमला ने बरामद दोनो पोकलेन को सील कर कोनी पुलिस के हवाले कर दिया है। लिखित शिकायत भी दर्ज कराया है कि पोकलेन या वाहनों को मौका से हटाए या लेकर भागने की सूरत में अमानत में खयानत का अपराध दर्ज किया जाए। खनिज अधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों को कोनी पुलिस के हवाले किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खनिज विभाग टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अरपा तट स्थित सेन्दरी, निरतु और घुटकू क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने दो पोकलेन समेत पांच हाइवा और तीन ट्रैकर बरामद किया है। सभी वाहनों के खिलाफ  खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 मामले में खनिज अधिकारी डॉ.डीके मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर रेत अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर अलसुबह अरपा तट स्थित तुर्काडीह,सेन्दरी, घुटकू,निरतु और कछार क्षेत्र में धावा बोला गया। मौके से अलग अलग स्थानों से  पांच हाइव,दो ट्रैक्टर समेत दो पोकलेन मशीन बरामद किया गया है।

खनिज अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बरामद पोकलेन को सील कर दिया गया है। पुलिस के हवाले कर लिखित में सूचित भी किया गया है कि सील किए गए पोकलेन या अन्य वाहनों को बिना खनिज विभाग के आदेश के ड़छाड़ किए जाने की सूरत पर अमानत पर खयानत धाराओं के तहत संबधित आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए।

 डीके मिश्रा ने बताया कि बरामद हाइवा और ट्रैक्टर को भी पुलिस थाना कोनी में ही खड़ा किया गया है। जब्त हाइवा अलग मालिकों का है। कार्रवाई के दौरान हाइवा चालकों ने बताया कि अनिल सिंह चौहान, दीपक उपाध्याय, सौरभ पाण्डेय का एक एक हाइवा है। जबकि दो हाइवा किसी गुलाब सोनकर का है। 

बरामद पोकलेन और हाइवा मालिकों को कार्रवाई को लेकर सूचित भी किया गया है। साथ ही खनिज अधिनियम के तहत विभाग की तरफ से अग्रिम की जा रही है। बहरहाल अर्थदण्ड कितना लगाया जाएगा मामले  में कलेक्टर निर्देश के बाद ही निर्णय होगा।

रेत माफिया टैक्स वाला वीडियो वायरल

सूत्र ने बताया पिछले कुछ महीनों से तुर्काडीह बायपास पुल के नीचे कुछ व्यक्ति अघोषित रेत घाट से अवैध तरीके रेत का कर रहे है। सभी वाहनों से लम्बे समय से बिहार के कुछ लोग गुण्डा टैक्स भी वसूल कर रहे है।  माममें कई बार प्रशासन से अवगत कराया गया। बावजूद इसके किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कुछ दिनो पहले गुण्डा टैक्स वसलूने वाले समूह को घेराव किया। टैक्स वसूलने वालों ने बताया कि सरपंच को प्रति महीने डेढ़ लाख रूपये देते हैं। सरपंच की अनुमति के बाद ही घाट से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। सरपंच प्रति हाइवा चार सौ से एक हजार रूपए लेता है।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश

निरतु समेत आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि मामले में कलेक्टर से शिकायत करेंगे। यह जानते हुए भी घाट नहीं है। बावजूद इसके दिन रात रेत का उत्खनन किया जा रहा है।

अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई

मामले में खनिज अधिकारी डॉ .दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई किया जा रहा है। शासन के निर्देशों का कार्रवाई के दौरान पालन किया जाएगा।

close