पुलिस की बड़ी कार्रवाई…प्रतिबंधित दवाईयों के साथ लाखों की कार बरामद…तीनों आरोपियों पर दर्ज हुआ NDPS का अपराध

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)– पुलिस ने तीन आरोपियों को प्रतिबंधित इंजेक्शन और कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कार को भी रजब्त किया है। पकड़े तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर जेल के हवाले किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि 3 आरोपी एक कार में सिंगर ग्राम में सागौन जंगल के पास नशीली पदार्थ रख कर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तीनो आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। 
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना नाम बताया। पुलिस के अनुसार पकड़े तीनों आरोपियों में दो रामानुज गंज और एक गढ़वा झारखण्ड के रहने वाला है। पुलिस ने रामानुज गंज निवासी प्रवीण कुमार कश्यप और विकास कश्यप समेत गढ़वा झारखण्ड निवासी भैरो चंद्रवंशी के पास भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और कफ सिरप को बरामद किया। साथ ही झारखण्ड पासिंग कार जेएच..01 बीएन 1892 को पुलिस ने कब्जे में लिया।
 पुलिस के अनुसार बरामद कार और प्रतिबंधित दवाइयों की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रूपयों से अधिक है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 22 (सी) का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गयी है। 
 धरपकड़ की सम्पूर्ण कार्रवाई में एसएसपी अमित गुप्ता, एसएसपी नीलमणि कुजूर,पी.आर.राजेंद्र ध्रुव, पवन सिंह,आरक्षक शैलेंद्र तिवारी,प्रबोध मिंज,नरेंद्र कश्यप,मोती लाल रजवाड़े,आकाश तिवारी,रूपेश गुप्ता,विजय सिंह,लखेश्वर पैकराह,चालक आर.के.अजय टोप्पो का अहम् और विशेष योगदान रहा।
close