Bihar News-स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं, छात्राओं ने जमकर काटा बवाल, BEO की गाड़ी तोड़ी

Shri Mi
2 Min Read

हाजीपुर। बिहार सरकार शिक्षा विभाग में सुधार के लाख दावे कर ले, लेकिन मंगलवार को वैशाली जिले के महनार से आई एक तस्वीर ने यहां की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, पूरा मामला वैशाली जिले के महनार का है, जहां बालिका उच्च विद्यालय में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने पर छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

बताया जाता है कि विभाग द्वारा स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति तय करने के आदेश के बाद विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ गई है। लगातार बढ़ रही उपस्थिति के कारण स्कूल में छात्राओं को बैठने की व्यवस्था नहीं मिल पा रही है।

मंगलवार को छात्राएं आक्रोशित हो गई और सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन छात्राएं विभागीय अधिकारी के बुलाए जाने की मांग करती रही।

जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी पहुंची तो छात्राओं ने उनकी गाड़ी पर भी पथराव शुरु कर दिया। उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए और शीशे तोड़ दिये। इसके बाद महनार के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार पहुंचे और छात्राओं को समझाकर मामला शांत कराया।

नीरज कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कूल दो शिफ्टों में चलाने पर सहमति बनी है। इधर, कहा यह भी जा रहा है कि छात्राओं को किसी ने उकसाया है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close