बिलासपुर आबकारी टीम की धाकड़ कार्रवाई..251 लीटर मदिरा बरामद.. 12700 किलो लहान जब्त..अलग अलग कार्रवाई में 8 आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- जिला आबकारी टीम ने कलेक्टर के निर्देश और उपायुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में जिले के अलग अलग गांवों में बड़ी कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 251 लीलर से अधिक शराब और 12700 किलो से अधिक महुआ लहान जब्त किया है। टीम ने मामले में अलग  अलग प्रकरण में कुल 8 आरोपियों को भी धर दबोचा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  कलेक्टर के निर्देश और आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर की अगुवाई में कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिले के अलग अलग गांव में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब और लहान को जब्त किया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि छापामार कार्रवाई में कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सात  प्रकरणों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2) और 59 (क) के तहत जबकि तीन प्रकरणों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) के तहत दर्ज किया गया है। टीम ने कार्रवाई के दौरान 251 लीटर शराब और 12700 लीटर लहान बरामद किाय है।

           नीतू नोतानी ने जानकारी दी कि टीम ने लमकेना गांव में मन्नू साहू पिता मंगलराम 40 लीटर शराब और 3600 किलो लहान जब्त किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। लमकेना में ही विरेन्द्र संवरा, बजरहा संवरा, सुखराम,रामदील के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुआ है।

                      लमकेना के जगदेव के कब्जे से टीम ने दो लीटर शराब और 1200 किलो लहान जब्त किया है। बरातूराम के कब्जे से 2 लीटर महुआ शराब के साथ 100 किलो लहान बरामद किया गया है। आरोपियों पर 34(1)(क) के तहत कार्रवाई की गयी है।

                                      सीपत वृत के नगपुरा में विमल वर्मा के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई में 15 लीटर शराब बरामद किया गया है। जबकि 480 लीटर लहान भी मिला है। नगपुरा के ही समीत के कब्जे से 25 लीटर महुआ शऱाब और 220 किलो लहान जब्त हुआ है। एक अन्य आरोपी शोभा पिता रामलाल के कब्जे से 2 लीटर शराब जब्त हुआ है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

            उपायुक्त नीतू नोतानी ने बताया कि मुखबीर से कोचियों के खिलाफ लगातार सूचना मिल रही है। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

                          व्यापक कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय ध्रर्वे, आबकारी उपनिरीक्षक धीरज कन्नौजिया, मुकेश कुमार पाण्डेय, आनन्द कुमार वर्मा, दीपक सिंह ठाकुर, जया मेहर अभिनव रायजादा,, प्रदीप कुमार, कोमल सिदार का सराहनीय प्रयास देखने को मिला।

close