“बिलासपुरिया टीम अटल” ने फ़िर किया कमाल, खैरागढ़ ने साबित किया – भूपेश है तो भरोसा है…

Chief Editor
3 Min Read

खैरागढ़ । खैरागढ़ उप चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस में उत्साह है । बिलासपुर से छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चुनाव संचालक बनाया गया था । अटल श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ दम-खम से खैरागढ़ चुनाव का मैदान संभाला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा, अमरजीत सिंह भगत, मोहम्मद अकबर के साथ नेतृत्व में चुनाव में जीत हासिल की गई। आज परिणाम आने के पश्चात बिलासपुर के कांग्रेसजनों ने जीत का जश्न बनाया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष एवं चुनाव संचालक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव की जीत भूपेश सरकार के प्रति जनता के विश्वास की जीत है। जिला बनाने की घोषणा पर विश्वास करना और विश्वास मत प्रकट करना भूपेश सरकार की उपलब्धि है।साढ़े तीन साल के कार्यकाल में चार उपचुनाव हुए और चारों में कांग्रेस विजयी हुई। एक सीट भाजपा से और दो सीट जोगी कांग्रेस की झोली से कांग्रेस के खाते में आना भूपेश बघेल के नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता को दर्शता है।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा जीत का ब्राण्ड बन चुका है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता जिनको जवाबदारी दी गई है, उनकी मेहनत और लगन से यह जीत हासिल हुई है।
बिलासपुर से टीम अटल असम चुनाव, उत्तरप्रदेश चुनाव, मारवाही उपचुनाव और खैरागढ़ उपचुनाव मे लगातार मेहनत करती रही । मारवाही और खैरागढ़ में जीत का पूरे श्रेय वहां के स्थायी कार्यकर्ताओं से सामंजस्य बनाकर अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व को जाता है।मतगणना के समय पूरे समय बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव के साथ संदीप शुक्ला, तैयब हुसैन, समीर अहमद ,सीमा पांडे आदि उपस्थित रहे ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आसाम, मरवाही और खैरागढ़ में लगातार काम करने वाले टीम अटल के सदस्यों को सीएम हाउस में भोज पर आमंत्रित किया है। कार्यकर्ता भोज में शामिल होने जायेंगे।
खैरागढ़ की जीत पर बिलासपुर के कांग्रेसजनों ने अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को बधाई संदेश प्रेषित किया है।

close