बिल्हा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जसबीर सिंग बोले- हमारी 10 गारंटी से बढ़ी है जनता की उम्मीदें,चुनाव नतीजे में दिखेगा असर

Shri Mi
5 Min Read

बिल्हा।छत्तीसगढ़ के मौज़ूदा चुनाव में बिल्हा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसबीर सिंग का कहना है कि भ्रष्टाचार, महंगाई और कुशासन से त्रस्त होकर आज का मतदाता एक बदलाव की मनस्थिति बना चुका है।आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के मॉडल पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ रही है।लोगों को आप से काफ़ी उम्मीदें हैं, इसका असर चुनाव में दिखाई देगा। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंशः-

Join Our WhatsApp Group Join Now

सवाल – दिल्ली-पंजाब जैसे राज्यों मे, आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार-सुशासन, ईमानदारी के साथ, भ्रष्टाचार को समूल नष्ट कर जनताहित कार्यां से विकास मे जुटी है। छत्तीसगढ़ राज्य मे, इसकी वर्तमान विधान सभा चुनाव मे स्थिति के बारे में प्रकाश डाले ?

जसबीर सिंग – आम आदमी पार्टी ने अपनी स्थापना वर्ष 2014 से केजरीवाल जी के नेतृत्व मे, आज देश की तीसरे नं. की राजनैतिक पार्टी बन गई है । राज्यों में जनता ने कांग्रेस व भाजपा जैसी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बदले आप को चुना है इसका स्पष्ट कारण यह है कि, भ्रष्टाचार, महंगाई और कुशासन से त्रस्त होकर आज का मतदाता एक बदलाव की मनस्थिति बना चुका है। छत्तीसगढ़ में छोटे-बड़े हर गांव शहर में आम जनता का भ्रष्टाचार व महंगाई का विरोध मुखर हो रहा है, जो बडे़ राजनीतिक दलो के लिये खतरे की घंटी है।

सवाल – छत्तीसगढ़ राज्य मे आप ने कितने विधानसभा सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं?  

जसबीर सिंग – छत्तीसगढ़ राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटो में आम आदमी पार्टी ने 57 सीट्स मे अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दिल्ली व पंजाब के चुनाव माडल पर, चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी, केजरीवाल जी के 10 गारंटी के घोषणा के अनुरूप अपना इलेक्शन प्लान व स्ट्रेटजी पर काम कर रही है, जिससे जनता की उम्मीदें आप से काफी,बढ़ गई है और चुनाव के, परिणामों में इसका प्रभाव दिखेगा।

सवाल- बिल्हा क्षेत्र में, जनता की किन समस्याओं को दूर करने का प्रयास आपके द्वारा किया जायेगा?

जसबीर सिंग – बिल्हा क्षेत्र में जनता की समस्याओं को समझने व सुलझाने का हम निरंतर प्रयास करते हैं, इस विधान सभा चुनाव में क्षेत्र में जनसंपर्क कर हमने पाया कि यहाँ गांवों की जनता, सड़को, पानी व बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहततर सुविधाओं से बरसो तक वंचित रही है। उनकी समस्याओं का अध्ययन कर, मेरे द्वारा चुनाव जीतने पर, बिल्हा के विकास से जुड़ी बातों पर ध्यान केंद्रित कर 10 गारंटी का प्रण लिया गया है।

इनमें – 

• बिल्हा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर या अंडर ब्रिज निर्माण कर, 

• लाइवली हुड कॉलेज को उन्नत कर, महिलाओं के लिये रोजगार

• बिल्हा पथरिया व सरगांव के हॉस्पिटल मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा

• बिल्हा विधान सभा मे छात्र-छात्राओं के लिये नि:शुल्क बस की गारंटी

• प्रत्येक 20 गांवो मे पुस्तकालेय की गारंटी

• गांवो से मुख्य मार्ग तक आवागमन के लिये, इलेक्ट्रीक वाहन चलाना ।

• महिलाओं और लड़़कियो के लिये फ्री कम्प्यूटर कोचिंग । केजरीवाल की गारंटी -18 वर्ष से ऊपर लड़कियों, महिला को 1000 प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, नवंबर तक बिल माफ,किसान को 3200 रुपए, बुजुर्गो को मुफ्त तीर्थयात्रा,10 लाख रोजगार, 3000 बेरोजगारी भत्ता,मोहल्ला क्लिनिक,मुफ्त अच्छा सरकारी शिक्षा आदि के साथ स्थानीय समस्या को ध्यान में रखते हुए लोकल स्तर पर भी गारेंटी दी है, जो हमारी प्राथमिकता है।

सवाल -बिल्हा शहर की बिलासपुर शहर से दूरी केवल 15किमी है, किंतु 25 वर्षों में बिल्हा में विकास नहीं हो पाया,पर बिलासपुर एक स्मार्ट सिटी बनकर विकास की ओर निरंतर बढ़ रहा है। इस बारे में अपने विचार बताएं।

जसबीर सिंग – दरअसल विकास की प्रक्रिया, पहले विचार और फिर ठोस योजना के साथ कार्य मांगतीं है। कांग्रेस व भाजपा के विधायक गणों ने इस बात की चुनावी घोषणा तो करते रहे,पर सड़क, बिजली, पानी, सफाई और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं बिल्हा क्षेत्र में नहीं उपलब्ध करा जनता से छल किया। जनता की परिवर्तन की चाह को, आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार में तीव्रता से महसूस किया।अब बिल्हा का विकास हकीकत का रूप धारण करेगा,यही हमारी गारंटी है ।।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close