BJP ने देशभर में कॉल सेंटर बनाने और 160 कमजोर लोकसभा सीटों की एक हजार विधानसभा सीटों को लेकर किया मंथन

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक कर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारियों के मद्देनजर देशभर में कॉल सेंटर बनाने और आने वाले दिनों में देशभर में महापौरों एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन कराने सहित कई अभियानों पर विचार-विमर्श किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा है कि मंगलवार की बैठक में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर देशभर में पार्टी का कॉल सेंटर शुरू करने की योजना को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया गया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक में खासतौर से लोकसभा की उन 160 कमजोर सीटों पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई, जिन सीटों पर फोकस करते हुए पार्टी ने कई महीने पहले से ही अपने दिग्गज मंत्रियों एवं नेताओं को तैनात कर ‘लोक भा प्रवास योजना’अभियान चला रखा है।

मंगलवार की बैठक में पार्टी ने इन सभी 160 लोकसभा क्षेत्रों में अब विधानसभा सीट वाइज स्थानीय नेताओं को तैनात करने का फैसला किया है। इन 160 लोक सभा क्षेत्रों के अंतर्गत विधानसभा की एक हजार के लगभग सीटें आती हैं, जिन पर पार्टी अब अपने राज्यस्तरीय नेताओं को तैनात करने जा रही है।

इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी बैठक में प्रजेंटेशन दिया गया। बताया जा रहा है कि नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक देशभर में मनाए जाने वाले सेवा कार्यों की तैयारियों और रणनीति पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय सेंटर खोले जाने को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। इसके साथ ही बैठक में ‘मेरी माटी मेरा देश’ सहित पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की भी समीक्षा की गई।

नड्डा की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, विनोद तावड़े, कैलाश विजयवर्गीय, बी. संजय कुमार, तरुण चुग और राधा मोहन दास अग्रवाल शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close