भाजपा नेता अमर ने बताया..किसानों को देंगे 2 साल का पुराना बोनस…सरकार बनते ही..PSC घोटाले कीं होगी जांच..खरीदेंगे 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल धान

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— रायपुर में घोषणापत्र जारी होने के बाद उत्साहित बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा कि घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के विकास को नयी ऊंचाई देने वाला साबित होगा।  घोषणा पत्र प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। भाजपा ने जनता से विकास की गारंटी और सुशासन का वादा किया है। 

भाजपा ने रायपुर में चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी होने के बाद बिलासपुर में भाजपा नेताओं ने जमकर आतिशबाजी किया है। बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने घोषणा पत्र को जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गारंटी करार दिया है। अमर ने घोषणा पत्र को छत्तीसगढ़ के कोने कोने से जनमन की आवाज बताया है। भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में 2 करोड़ 55 लाख छत्तीसगढ़िया के लगभग 72 लाख परिवारों की सेवा का संकल्प लिया है। किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, श्रमिकों, उद्यमियों, कार्मिकों समेत सभी वर्गों के विकास का प्रधानमंत्री ने वादा किया है।

          घोषणा-पत्र समिति के सह-संयोजक, भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने बताया कि घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। अग्रवाल ने दुहराया कि घोषणा पत्र में विकास की गारंटी और सुशासन की स्थापना पर जोर दिया गया है। हमारा संकल्प पत्र बेहतर और समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव रखेगा।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जाएगी। किसानों को 31 सौ रुपए प्रति एकड़ की दर से एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। दो वर्षों का लंबित बोनस 600 रुपए का भी भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए वार्षिक वित्तीय सहायता देंगे। एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्ती होगी। पहले ही कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए धन-राशि का आबंटन किया जाएगा। 2 सालों में हर घर में नल से पेयजल की आपूर्ति होगी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5,500 रुपए प्रति मानक बोरा और  4,500 रुपए तक बोनस के अलावा चरण पादुका समेत अन्य सुविधाएं दी जाएँगी।

भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को प्रति वर्ष 10,000 रुपए, आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ योजना के तहत 10 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार दिया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा एवं सस्ती दवाइयों की सुलभ उपलब्धता के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र, सीजीपीएससी में पारदर्शिता लाने के लिए यूपीएससी की तर्ज पर आयोजित की जाएंगी।  सीजीपीएससी घोटाले की जांच भी होगी।

अमर ने बताया कि भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग, शिकायत निवारण एवं निगरानी के लिए वेब पोर्टेल खोला जाएगा।  प्रत्यक्ष कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल की स्थापना की जाएगी। हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स की स्थापना, छत्तीसगढ़ में निवेश लाने के लिए इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 1.5 लाख बेरोजगारों की भर्ती कर उन्हें पंचायत स्तर पर तुंहर दुआर सार्वजनिक सेवा से जोड़ा जाएगा।  चार धाम परियोजना की तर्ज पर पाँच शक्तिपीठों के लिए 1000 कि॰मी॰ की परियोजना चलाई जाएगी। प्रदेशवासियों को अयोध्या रामलला दर्शन कराया जाएगा।

close