भाजपा महिला मोर्चा ने पीपल का पौधा रोपित कर मोदी सखी वृक्षारोपण अभियान शुरू किया

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर ।  विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बिलासपुर जिला अध्यक्क्ष जयश्री चौकसे ने पीपल का पौधा रोपित कर मोदी सख़ी वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की । उन्हेने कहा कि महिलाएँ पर्यावरण के संरक्षण में हमेशा से आगे रही हैं। समाज़ में पर्यावरण संरक्षण में उनका प्रमुख़ योगदान है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जयश्री चौकसे ने कहा कि महिलाओं में प्रकृति से प्रेम जन्मजात होता है ।स्वच्छ वातावरण व स्वस्थ माहौल बनाना उनके व्यवहार मे होता है ।कहीं वो पेड़ बचाती है तो कहीं पेड़ लगाती है ।कभी पानी बरबाद होने से रोकती है तो कहीं रसोई के कूड़े को रीसाइकल कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाती है ।घर में छोटे छोटे पौधे लगाकर हरियाली बिखेरती है और वातावरण में अक्सीजन भरती है ।अपनी छोटी सी कोशिश से प्रकृति को सहेजने में अपना योगदान देती है।आगे कहा कि आज के नई तकनीकके साथ पर्यावरण के अनुकूल खुद किसान बनकर इकोफ्रेंड़ली व्यवसाय कर रही रही है । महिलाएं पर्यावरण को लेकर सजग होती है व चिंतित भी रहती है ।प्रकृति की जरूरत को समझती है और कुछ गलत होता है तो आवाज भी उठाती है ।इतिहास गवाह है कि समय समय पर देश के अलग अलग राज्यों में महिलाओं ने पर्यावरण की सुरक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति भी लगाई है । उन्होंने सभी समाजिक कार्यकर्ता बहनों से आवाहन किया कि वे मोदी सखी वृक्षारोपण अभियान से जुड़े और पौधारोपण कर धरा को हराभरा बनाएं ।

close