BJP Pariwartan Yatra-छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को शाह और नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

Shri Mi
2 Min Read

BJP Pariwartan Yatra/छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियां जारी है और इसी क्रम में परिवर्तन यात्रा निकाली जाने वाली है। यह यात्रा 12 और 16 सितम्बर को दंतेवाड़ा और जशपुर नगर से शुरु होगी।बताया गया है कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितम्बर को और जशपुर नगर से 16 सिंतबर को प्रारंभ होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली पहली यात्रा को मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे और जशपुर नगर से शुरू होने वाली दूसरी यात्रा को कोरवा व आदिवासियों की आराध्य देवी खुड़ियारानी की पूजा-अर्चना करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पहली यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव करेंगे और दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे।

दोनों यात्राएँ 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2,989 किमी की यात्रा तय करेंगी।बताया गया है कि परिवर्तन यात्रा यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किमी की का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी।

यात्रा के दौरान 45 आमसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे। दूसरी यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और दो रोड शो होंगे।दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close