BJP प्रत्याशी श्रद्धा जैन की वार्ड चुनाव में जीत,कांग्रेस प्रत्याशी अनीता कश्यप को इतने वोटों से हराया

Shri Mi
3 Min Read

BJP – बिलासपुर।चौथे और अंतिम राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रद्धा कमल जैन 232 वोट से जीत गयी है।  है। लंच के बाद चौथे राउंड की गिनती की जाएगी।  9:00 बजे बर्जेस स्कूल में वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर पार्षद चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती शुरु हुई। तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है । चौथे राउंड की गिनती अभी होना बाकी है । तीन राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रद्धा जैन कांग्रेस प्रत्याशी अनीता हिमांशु कश्यप से 147 वोट से आगे चल रही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पहले राउंड की गिनती में  अनीता कश्यप को 177 और 269 मत मिलाकर कुल 446 मत मिले । द्वितीय चक्र में कांग्रेस प्रत्याशी को 206 और 147 मत मिलाकर कुल 353 मत मिले । तीसरे चक्र में अनीता कश्यप को 119 और 155 को मिलाकर कुल 274 मत हासिल हुए ।

इसी तरह पहले राउंड की गिनती में भारतीय जनता पार्टी नेत्री श्रद्धा कमल जैन को 196 और 130 मतों के साथ कुल 326 मत मिले । द्वितीय चक्र में श्रद्धा जैन ने 190 और 196 मतों के साथ 386 मत हासिल किया तीसरे चक्र में श्रद्धा जैन ने 335 और 176 मतों के साथ 511 मत प्राप्त किया ।

निर्दलीय प्रत्याशी शैल यादव ने पहले चक्कर में 127 और 56 मतों के साथ कुल 183 मत प्राप्त किया चल यादों ने तूती चक्र में 112 और 172 मतों के साथ कुल 284 मत हासिल किया तिथि चक्र में शैल यादव को 68 और 180 मतों के साथ कुल 248 मत मिले ।

पहले चक्र में नोटा में एक-दूसरे चक्कर में तीन और तीसरे चक्र में रहमत मिले । इस तरह तीनों राउंड में लटा में कुल 10 मत म पड़े हैं इसके अलावा पहले चक्कर में भी दूसरे चक्र में 27 और तीसरे चक्र में 19 मस्त को अमान्य कर दिया गया है।

खबर लिखे जाने तक 1058 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। खबर लिखे जाते समय जानकारी मिली है कि भारतीय जनता पार्टी नेत्री श्रद्धा जैन चौथे राउंड की गिनती के बाद अनिता कश्यप को 232 वोटो से हर दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close