Rahul Gandhi की सभा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने Rahul Gandhi की बिलासपुर में होने वाली सभा पर टिप्पणी की है। उनका कहना था कि जनता का मन अटल है, चाहे कांग्रेस के नेता कहीं भी जाएं या कुछ भी करें। इस बार सरकार बदलनी तय है। छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। 5 वर्षों में भूपेश, अकबर और ढेभर की सरकार ने दोनों हाथों से लूटपाट की है।

Join WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर संभाग में बीजेपी की बढ़त पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को छतीसगढ़ के नेताओं पर भरोसा नहीं है. सरकार को जवाब देना पड़ेगा कि क्या जनता का भरोसा समाप्त हो गया है, भरोसा टूट गया है, इसलिए भरोसे की यात्रा निकलनी पड़ रही है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा को अपार सफलता मिल रहा है.

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज कोंडागांव, सुकमा की यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ये सब पुराने समय के किए काम हैं. चुनाव के समय सौगात दे रहे क्योंकि 5 साल कुछ काम नहीं किया. विकास के सारे कम ठप रहे है. 5 साल में छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटा है. कानून व्यवस्था ठप है. जनता ने अपनी यात्रा तय कर ली है, परिवर्तन करने का तय किया है.

इसके साथ ही अरुण साव ने बताया कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल रायपुर पहुंचेगी. रायपुर के चारों विधानसभाओं में दो दिनों तक भ्रमण करेगी. इस दौरान चारों विधानसभाओं में जगह-जगह स्वागत होगा, सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे.

close