विधायक दल की बैठक,सिंहदेव मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाएगी BJP

Shri Mi
4 Min Read

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सोमवार को हो रहे हैं। रायपुर में भाजपा विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर तय किया गया है कि 100 प्रतिशत वोटिंग हो, जो वोटिंग हो वो वैलिड हो। किसी भी हाल में वोट रिजेक्ट न हो ये जिम्मेदारी है। हमने देखा है कि गांव का आदमी भी पंचायत में 4 वोट देता है तो एक भी अवैध नहीं होता है। राज्यसभा, विधान परिषद और पिछले कई बार देखा गया है कि विधायक-सांसदों का वो रिजेक्ट हो जाता है। इस बार ऐसा न हो ये हम देखेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी दो दिन बाद शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर भी बैठक में बात हुई। इसे लेकर कौशिक ने कहा कि मंत्री सिंहदेव का इस्तीफा कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है। जनता से जो कमिटमेंट किया वो पूरे नहीं हुए, वादा खिलाफी हुई। इस वजह से सदन में भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, जैसे इस पर समय मिलेगा चर्चा भी की जाएगी। दरअसल दो दिन पहले मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, उनके अन्य विभाग अब भी उनके पास हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी का प्रदेश महामंत्री की बैठक, सोशल मीडिया, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ , प्रशिक्षण वर्ग,आंदोलनात्मक टोली व मोर्चा जनजाति समाज के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने विधायक दल की राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आयोजित माॅकडील बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज की आवाज श्रीमती दौपती मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बधाई के पात्र हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि यह सुखद अवसर है कि जनजातीय समाज की प्रतिनिधि के तौर पर समाज की गौरव श्रीमती दौपती मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।वह निश्चित ही विजयश्री को हासिल करेंगी।इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका को एकता के साथ एक मंच में लाने की आवश्यकता है। सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के समायोजन से हम बेहतर परिणाम की ओर अग्रसर होंगे। हमें सभी के कार्यों को विस्तार देने से हम अधिक जनमानस तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबके एकत्रीकरण से हम और मजबूत होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा ही प्रदेश की हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस सरकार के खिलाफ हम अपना आंदोलन और प्रखरता से चलाएंगे। हम बिजली बिल, बिजली कटौती और खाद की कमी को लेकर प्रदेश की सभी मंडलों में प्रदर्शन करेंगे। हमारे पास हर मोर्चे-प्रकोष्ठ की कार्य योजना को लेकर और अधिक गति देने की जरुरत है। इस दिशा में हम और मजबूत योजना जल्द बनाएंगे।

बैठकों में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल,पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर,पुन्नूलाल मोहले,बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर,शिवरतन शर्मा, कृष्णमूर्ति बांधी और प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल,भूपेंद्र सवन्नी,किरण देव, पूर्व मंत्री केदार कश्यप,विधायक विद्यारतन भसीन, सौरभ सिंह, डमरूधर पुजारी,रजनीश सिंह, रंजना साहू व सोशल मीडिया प्रभारी दीपक म्हसके,आरटीआई सेल संयोजक डॉ.विजय शंकर मिश्रा,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close