विश्व नर्स दिवस पर BMS ने किया नर्सों का सम्मान, कोरोना काल में उनकी सेवा भावना को बताया अविस्मरणीय

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । विश्व नर्स दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला बिलासपुर के की ओर से बुधवार को नर्सो  का सम्मान समारोह रखा गया ।जिसमें नर्सों का पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मान किया गया । संघ के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में पिछले एक वर्ष से लगातार पीड़ितों की सेवा में लगी नर्सों के योगदान को अविस्मरणीय बताया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ (महासंघ) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिशिर कुमार मजूमदार ज, प्रदेश मंत्री मनीष कुमार क्षत्री, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंखध्वनि बनाफर व जिला संयोजक संजय कुमार तिवारी , कार्यकारी सदस्य चेतनानंद दुबे , जी महेश , राजेश राजपूत, नागेंद्र , राजेन्द्र कुमार द्वारा सभी नर्सेस (सिस्टर्स) का आत्मीय स्वागत/सम्मान पुष्प गुच्छ व उपहार देकर  किया । इस विश्व नर्स दिवस पर संजय कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारे कोरोना वरियर्स नर्से/सिस्टर अपने जान जोखिम में डालकर सभी जनों को बचाने में  लगी हैं । सब लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं कहते हुये धन्यवाद् ज्ञापित किया।  कोरोना काल में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हम देख रहे हैं कि नर्स मरीजों को ठीक करने में अपना दिन-रात एक कर रही हैं।नर्सों का भी अपना परिवार होता है । लेकिन वे काम को लेकर इतनी कर्तव्यनिष्ठ होती हैं कि वे अन्य किसी चीज की परवाह नहीं करती हैं। भारत में नर्सों को सिस्टर का भी संबोधन दिया जाता है।

close