VIDEO-गृह मंत्री ने साधा निशाना,बोले-घर में बैठकर ट्वीट करने वाले नेता समझ जाएं

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल-मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस से जुड़े नेताओं पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि अब वे स्थिति को समझ जाएं।श्री मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना आपदा को लेकर जो टॉस्क फोर्स गठित किया है, उसमें मध्यप्रदेश का एक भी नेता शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए घरों में बैठकर ट्वीट करने वाले प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को समझ जाना चाहिए कि उन्हें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी पसंद नहीं करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

होम मिनिस्टर ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार में माफिया को जमकर प्रश्रय मिला। शिवराज सरकार के राज में माफिया तत्वों को चुन-चुन कर नेस्तनाबूद किया जा रहा है। नकली दवा-इंजेक्शन का काला कारोबार करने वाले गिरोह को मप्र की पुलिस ने ही पकड़ा है। श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में COVID19 संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है। रतलाम जिले को छोड़कर अब बाकी सभी जिलों में संक्रमण की दर 15% से नीचे आ गई है। मप्र देश में अब 7वें से 15वें स्थान पर आ गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close