BSF Constable Recruitment 2021: बीएसएफ में जीडी कॉन्स्टेबल पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।BSF Constable Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. बीएसएफ की ओर से जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में नॉन-गजेटेड और नॉन-मिनिस्ट्रियल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.बीएसएफ द्वारा कुल 269 रिक्तियों के लिए भर्ती की जानी है और ये सभी रिक्तियों खेल कोटे में घोषित की गयी हैं. बीएसएफ कॉन्सटेबल जीडी भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार विज्ञापित कॉन्सेटबल (BSF GD Constable Recruitment) ग्रुप सी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है. इसमें (BSF Constable Recruitment 2021) आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती (BSF GD Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 269 पदों को भरा जाएगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैसे करें आवेदन?

बीएसएफ कॉन्सटेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बीएसएफ जीडी कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 9 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 22 अगस्त 2021 तक अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट (Online Application for GD Constable) कर पाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता

बीएसएफ खेल कोट के अंतर्गत कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी पदों (BSF GD Constable Recruitment) के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और रिक्तियों से सम्बधित खेल/विधा में निर्धारित स्तर पर 1 सितंबर 2019 से 22 सितंबर 2021 तक के बीच भाग लिया हो या मेडल प्राप्त किया हो.

शारीरिक योग्यता

इस वैकेंसी में पुरुष उम्मीदवारों की हाईट न्यूनतम 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम 157 सेमी होनी चाहिए. साथ ही, पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट न्यूनतम 80 सेमी और फुलाव कम से कम 5 सेमी का होना चाहिए. इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close