BSNL का 147 रुपये वाला नया प्लान,जाने वैलिडिटी व बेनिफिट्स

Chief Editor
2 Min Read

दिल्ली।BSNL 147 PLAN: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की नए BSNL Plan की कीमत 147 रुपये है। इस बीएसएनएल प्लान को 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) से पहले पेश किया गया है। आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और प्लान की वैलिडिटी के बारे में जानकारी देते हैं।147 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान के साथ यूजर को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। BSNL चेन्नई डिविज़न द्वारा पोस्ट किए सर्कुलर के अनुसार, 250 मिनट्स की एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है।
बता दें की कॉलिंग बेनिफिट्स MTNL नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए भी मिलेंगे।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा 10GB हाई-स्पीड डेटा और बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलेगी।यूजर चाहें तो मैसेज में STV COMBO147 लिखकर 123 पर सेंड कर 147 रुपये वाले BSNL prepaid plan से रीचार्ज कर सकते हैं। बता दें की बीएसएनएल साइट के जरिए भी प्लान को खरीदा जा सकता है।आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 147 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ BSNL ने अपने 247 रुपये (BSNL 247 Plan) और 1999 रुपये (BSNL 1999 Plan) वाले प्लान्स की वैलिडिटी को क्रमश: 6 और 74 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

नया बदलाव प्रमोशनल ऑफर के तहत 31 अगस्त तक लागू है। अब 247 रुपये वाले प्लान के साथ 36 दिनों और 1999 रुपये वाले प्लान के साथ 439 रुपये की वैलिडिटी मिलेगी। बीएसएनएल ने 144 रुपये, 792 रुपये और 551 रुपये, 447 रुपये, 349 रुपये और Eros Now 78 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है। BSNL चेन्नई साइट पर नोटिस के अनुसार, ये बदलाव चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल के लिए किया गया है।

close