सैदा में पकड़ाया नशे का जखीरा…एन्टी क्राईम टीम की कार्रवाई..सामान समेत आरोपी सकरी पुलिस के हवाले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर–एन्टी क्राइम टीम ने सैदा स्थित एक मकान में धावा बोलकर नशे का जखीरा बरामद किया है। एन्टी क्राईम टीम ने बड़ी कार्रवाई के दौरान मीनी बस्ती निवासी आरोपी को भी धर दबोचा है। एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि  कार्रवाई के बाद आरोपी और बरामद सामान को सकरी पुलिस के हवाले किया है।

                      एन्टी क्राईम टीम प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि जिले में नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह धावा बोलकर आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर से जानकारी मिली कि मिनी बस्ती निवासी सौखी लाल यादव और बंटी गहरवार लगातार नशीली दवाइयों का अवैध तरीके से बिक्री कर रहे हैं।

                        मामले की जानकारी को पुलिस कप्तान पारूल माथुर से साझा किया गया। बताया गया कि आरोपी नशे के सामान को सैदा स्थित एक मकान में डम्प किए हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने सकरी थाना क्षेत्र स्थित आवासपारा सैदा में सौखी लाल यादव के घर पर धावा बोला गया। 

         कार्रवाई के दौरान मिनी बस्ती निवासी आरोपी सौखी लाल यादव को धर दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 1400 नग ऐम्पुल, एविल वायल 300 नग बरामद किया गया। बरामद सामान की कीमत करीब पचास हजार रूपयों से अधिक है। पकड़े गए आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना सकरी के हवाले किया गया है।

TAGGED:
close