CBI ने की 40 स्थानों पर छापेमारी,यह है मामले

Shri Mi
1 Min Read

CBI ने सर्च ऑपरेशन चलाकर जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश सहित 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. इसी सर्च अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को उपराज्यपाल के पूर्व सलाहकार बसीर खान के घर पर छापेमारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार बसीर अहमद खान के साथ-साथ अन्य नौकरशाहों/प्रशासकों के परिसरों पर भी छापेमारी जारी है.दरअसल ये छापेमारी फर्जी गन लाइसेंस घोटाले के मामले में की जा रही है. बसीर खान मार्च 2020 से उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और उनके उत्तराधिकारी मनोज सिन्हा के सलाहकार थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

फर्जी गन लाइसेंस मामले में CBI ने जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और मध्य प्रदेश के 14 ठिकानों पर मंगलवार को सर्च अभियान चलाया था. इस सर्च ऑपरेशन से करीब तीन महीने पहले CBI ने कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चलाकर 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. उस दौरान भी  2 सीनियर IAS अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी और नीरज कुमार के घर की भी तलाशी ली गई थी. दोनों ही अधिकारियों पर 2 लाख फर्जी गन लाइसेंस जारी करने के मामले में शामिल होने का आरोप था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close