चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के लिए प्राप्त आवेदनों के लिए CEO प्रभारी नियुक्त

Shri Mi
2 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरबा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान सभी प्रकार के निर्वाचन कार्याे (चुनाव ड्यूटी)मेे लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के ड्यूटी से मुक्त रखने एवं इस संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु विश्वदीप,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

सौरभ कुमार ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान सभी विभाग में कार्यरत् अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश स्वीकृति के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के संपादन में डीजल एवं पेट्रोल की अतिरिक्त आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाईस्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश के तहत जिले के समस्त पेट्रोल एवं डीजल पंप संचालकों को नियमानुसार 1000 लीटर पेट्रोल एवं 2000 लीटर डीजल का स्टॉक सुरक्षित (डेड स्टॉक सीमा को छोड़कर) रखने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के सहयोग हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई है। संबंधित अधिकारी एमसीएमसी के नोडल अधिकारी श्री सेवा राम दीवान संयुक्त कलेक्टर कोरबा, सहायक नोडल अधिकारी श्री कमलज्योति जाहिरे के निर्देशन एवं समन्वय में कार्य करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने आज एक आदेश जारी कर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सहयोग हेतु अधिकारियों की तैनाती की है।

जारी आदेश के अनुसार श्री विनोद सिंह, कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल मानिकपुर, उष्मा घोष जनसंपर्क अधिकारी एनटीपीसी, मानसी चौहान, संवाद प्रमुख बालको, अजीत तिर्की कल्याण अधिकारी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, श्री सुरेश सिंह कंवर कल्याण अधिकारी एचटीपीएस पश्चिम कोरबा, मनोज कुमार रजक जनसंपर्क अधिकारी जिला पंचायत तथा  बसंत कुमार जिला समन्वयक की ड्यूटी लगाई गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close