NEET Exam 2024- नीट की परीक्षा फिर से कराने राज्यपाल से कांग्रेस की मांग

Shri Mi

NEET Exam 2024/रायपुर। बालोद क़े एक विद्यालय में नीट (NEET Exam) के प्रश्न पत्र वितरण  में गड़बड़ी की जांच को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल हरिचंदन से मुलाकात कर ग्यापन सौंपा। इस दौरान

Join Our WhatsApp Group Join Now

NEET Exam 2024/विधायक संगीता सिन्हा, पीसीसी महामंत्री मलकीत गेंदु, वार रूम अध्यक्ष शैलेश त्रिवेदी और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

NEET Exam 2024/बालोद विधायक ने बताया कि बीते रविवार को राष्ट्र स्तर पर नीट की परीक्षा आयोजित थी। आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बालोद (छग) को शास. बालक आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम पर परीक्षा केन्द्र (केन्द्र क. 170501) बनाया गया था। परीक्षा के प्रारंभ में परीक्षार्थियों को जो प्रश्न-पत्र वितरित किया गया था उसे परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग 50 मिनट पश्चात् वापस लेते हुए यह कह कर दूसरा प्रश्न-पत्र वितरित किया गया कि त्रुटिवश पहले गलत प्रश्न-पत्र वितरित हो गया था।

इस घटनाक्रम के बाद परीक्षार्थियों ने नुकसान हुए 50 मिनट के बदले केन्द्राध्यक्ष से अतिरिक्त समय दिये जाने का अनुरोध किया गया था। लेकिन इन्हें अतिरिक्त समय दिये बिना परीक्षा समाप्ति हेतु निर्धारित समय पर ही केन्द्राध्यक्ष के निर्देशानुसार पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों से उत्तरपुस्तिका जमा करवा लिया गया। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में इस तरह की लापरवाही परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसकी जाँच किया जाना आवश्यक है।

NEET Exam 2024/इस घटना से परीक्षार्थियों एवं पालकों में रोष व्याप्त है। इनको हुए नुकसान की भरपाई को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए पुन: परीक्षा (NEET Exam ) आयोजित अथवा बोनस अंक प्रदान किया जाना न्यायसंगत होगा। साथ ही इस घटना की जांच के निर्देश दें

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close