CG Assembly Election-अमित शाह के दौरे पर डिप्टी CM TS सिंहदेव बोले

Shri Mi
3 Min Read

CG Assembly Election/अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में अमित शाह के लगातार प्रवास को लेकर हुए सवाल के जवाब में कहा है कि, वे किराए पर घर लेकर रहेंगे लेकिन ये उनके घर का मसला है हमको उधर नहीं देखना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हमको अपने घर, अपने लोगों छत्तीसगढ़ के नागरिकों की तरफ देखना है, हम लोग वहीं करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम सिंहदेव ने ईडी की कार्यवाही  को प्रदेश सरकार पर सवाल मानने से इंकार करते हुए कहा है यह सरकार पर नहीं व्यक्ति पर कार्यवाही है, साथ ही सिंहदेव ने कहा है कि, केवल गैर बीजेपी राज्यों में ही यह कार्यवाही क्यों है।

CG Assembly Election/जल संकट के मुद्दे पर सवालों के बाद प्रश्न बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं में एक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर आया। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने इसे लेकर कहा कि उनका बाहर से आकर काम करना पड़ रहा है, इसका मतलब है कि, वे खुद ही आंक रहे हैं कि वे कमजोर हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने यह भी कहा है कि, उनके घर का मसला है हमें उधर नहीं अपना घर देखना है।

“वो घर लेने वाले हैं किराए पर यहीं रहेंगे। राजनैतिक दल हैं, राजनीतिक दल के प्रमुख है, देश के भारतीय जनता पार्टी के टॉप मोस्ट लीडर्स में माने जाते हैं। छत्तीसगढ़ में यह माना जा रहा है कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी की स्थिति सुदृढ़ है, तो उसकी चुनौती अगर देना है तो उनको हर प्रयास करना पड़ेगा।

बाहर से आकर काम करना पड़ रहा है इसका मतलब है कि वे खुद ही आंक रहे हैं कि हम कमजोर हैं। यहां खड़गे जी आके तो नहीं वैसा टाईम दे रहे हैं। वे भी आएंगे।

राहुल जी तो वैसा टाईम नहीं दे रहे। सोनिया जी और जगह गई अभी बैंगलोर गई यहां तो नई आकर दे रही हैं। प्रियंका जी और कांग्रेस के बड़े लीडर्स उस पैमाने पर नहीं आ रहे, आएंगे। क्योंकि मीडिया का आंकलन है सर्वे का भी आंकलन है कि छत्तीसगढ़ सरकार में जो अच्छे काम हुए हैं, कुछ काम नहीं होते पूरे, लेकिन जो हुए हैं उस पे हमको विश्वास भरोसा है कि पब्लिक का साथ मिलेगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close