CG Berojgari Bhatta: बेरोजगारी भत्ते के पात्र हितग्राहियों को रोजगार से जोड़ने काउंसलिंग

Shri Mi
6 Min Read

CG Berojgari Bhatta/उत्तर बस्तर कांकेर /बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में 08 मई से ही क्लस्टवार काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।प्रमोशन/सरकारी भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशों के तारतम्य में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में कांकेर जिले में कौशल प्रशिक्षण के काउंसलिंग के लिए 27 क्लस्टर बनाए गये हैं। इस काउंसलिंग शिविर हेतु बेरोजगारी भत्ते के पात्र हितग्राहियों के साथ-साथ उन युवाओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो किसी कारणवश बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र थे, परन्तु वर्तमान में बेरोजगार हैं और शासन की योजनाओं के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं।

कलेक्टर ने ली प्रशिक्षण प्रदाताओं की बैठक

जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा गत मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के तत्काल बाद कौशल विकास प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओं के प्रशिक्षण प्रदाताओं की बैठक भी ली गई और सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। इस बैठक में समस्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर के प्राचार्य और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद थे।CG Berojgari Bhatta

युवाओं के चयन हेतु क्लस्टरवार काउंसलिंग शिविर का आयोजन

जिले में क्लस्टरवार काउसिंलिंग शिविर का आयोजन किया जाकर कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए बेरोजगार युवाओं का चयन किया जा रहा है।

चयनित युवाओं को प्रशिक्षण हेतु जिले में स्थित लॉइवलीहुड कांॅलेज गोविंदपुर कांकेर, कौशल विकास केन्द्र भानुप्रतापपुर एवं अन्य कौशल प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण प्रदान कर शतप्रतिशत युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। बेरोजगार युवाओं को विभिन्न 12 कोर्स जैसे-डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सिलाई, रिटेल, सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, फोर व्हीलर टेक्नीशियन, टू-व्हीलर टेक्नीशियन, हॉस्पिटालिटी, वेल्डिंग, ड्राईवॉल फॉलसिलिंग, हेल्थ केयर एण्ड ब्यूटी इत्यादि कोर्स में प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बनाई गई है। कौशल प्रशिक्षण के लिए जिले के बेरोजगार युवाओं की विकासखण्डवार निर्धारित तिथियों में क्लस्टरवार काउंसलिंग किया जा रहा है।

विकासखंड चारामा अंतर्गत कोटतरा के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित काउंसलिंग शिविर में 121 हितग्राही, जनपद पंचायत कार्यालय चारामा में 89, लखनपुरी में 66, जेपरा में 89, विकासखण्ड नरहरपुर अंतर्गत जनपद पंचायत भवन नरहरपुर में 95, उमरादाह में 56, सरोना में 39, दुधावा में 65 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। अब तक 640 हितग्राहियों का पंजीयन एवं काउंसलिंग किया जा चुका है, जिसमें से बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र 415 हितग्राही काउंसलिंग में शामिल हुए हैं।CG Berojgari Bhatta

विकासखण्ड कांकेर के कन्हारपुरी एवं पीढ़ापाल के ग्राम पंचायत भवन में आज 12 मई को काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार जनपद पंचायत भवन कांकेर एवं बागोडार के ग्राम पंचायत भवन में 15 मई को, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन कोरर एवं कच्चे में 16 मई को, जनपद पंचायत कार्यालय भानुप्रतापपुर एवं ग्राम पंचायत भवन केंवटी में 17 मई को, विकासखण्ड दुर्गुकोंदल के जनपद पंचायत कार्यालय दुर्गुकोंदल एवं ग्राम पंचायत भवन कोड़ेकुर्से में 18 मई को और ग्राम पंचायत भवन कोण्डे में 19 मई को काउसिंलिग शिविर आयोजित की गई है।

कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय भवन कोयलीबेड़ा एवं ग्राम पंचायत भवन छोटे कापसी में 22 मई को तथा जनपद पंचायत कार्यालय पखांजूर एवं ग्राम पंचायत भवन बांदे में 23 मई को तथा अंतागढ़ विकासखण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय अंतागढ़ एवं ग्राम पंचायत भवन ताड़ोकी में 24 मई को और ग्राम पंचायत आमाबेड़ा एवं ग्राम पंचायत बण्डापाल में 25 मई को रोजगार कांउसलिंग शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त काउसिंलिग शिविर में जिले के इच्छुक युवा अंकसूची, आधार कार्ड, 03 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।CG Berojgari Bhatta

काउंसलिंग शिविर में दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के सुविधा का रखा गया ख्याल

जिला प्रशासन द्वारा काउंसलिंग शिविर में दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है, उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए उनके निवास क्षेत्र के आसपास ही शिविर लगाये जा रहे हैं। कांकेर विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र पीढ़ापाल में आज 12 मई को शिविर लगया गया, जिसमें 20 युवाओं ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन दिया है।

आगामी दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम कोड़ेकुर्से में 18 मई और ग्राम कोण्डे में 19 मई को काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार कोयलीबेड़ा में 22 मई, बांदे में 23 मई और अंतागढ़ विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र के गांव ताड़ोकी में 24 मई और आमाबेड़ा एवं बण्डापाल में 25 मई को काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जायेगा।CG Berojgari Bhatta

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close