BJP अध्यक्ष अरुण साव के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त,महिला की मौत पर CM भूपेश बघेल ने जताया शोक

Shri Mi
2 Min Read

सांसद एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव की पायलेटिंग गाड़ी, एवं सामने से आ रही बाइक के बीच हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में पायलेटिंग गाड़ी में सवार हवलदार एवं बाइक चालक युवक घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना कुरुद सांधा चौक से एक किलोमीटर दूर 28 अक्टूबर शाम की है, धमतरी मार्ग में चर्रा बायपास के करीब धमतरी की ओर से रायपुर जा रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव की पुलिस पायलेटिंग गाड़ी के सामने अचानक बाइक के आ जाने से घटित हादसे में बाइक में सवार धमतरी निवासी महिला सरिता पति नरेंद्र साहू की मौत हो गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

और बाइक चालक बेटा कौशल 26 वर्ष को मामूली चोट आई है। लेकिन धमतरी पुलिस लाईन के पायलेटिंग वाहन स्कार्पियो सीजी 07 बीके 8096 में सवार हवलदार सुखचंद जायसवाल गम्भीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया है कि मृतिका दीपावली मनाने धमतरी से ग्राम कूहकुहा आई थी। बेटे के साथ बाइक में सवार होकर धमतरी वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनोज मंडावी के शोक कार्यक्रम में शामिल हो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के काफिले के पीछे-पीछे वापस लौट रहे विधायक अजय चन्द्राकर एवं शिवरतन शर्मा भी थोड़ी देर में घटना स्थल पर पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने मृतका के प्रति शोक सवेदनाव्यक्त कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।घटना में क्षतिग्रस्त पायलेटिंग वाहन सड़क के बीच होने से थोड़ी देर तक एनएच में आवागमन बाधित रहा लेकिन कुरुद पुलिस ने तत्परता से सड़क की बाधा दूर कर यातायात बहाल कराया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close