CG Budget Session: शनिवार को भी विधानसभा, केवल अभिभाषण पर चर्चा

Shri Mi
3 Min Read

CG budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शनिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कल केवल अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा होगी। शनिवार की बैठक के लिए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सहमति बनी थी।कल सीधे अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाषणों पर सबकी नजर रहेगी। चंदेल का बतौर नेता प्रतिपक्ष यह पहला विस्तृत भाषण होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले आज ही विधानसभा की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा पूरी होनी थी, लेकिन कार्यवाही स्थगित हो गयी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। छत्तीसगढ़ के 23 साल के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ की विधानसभा की कार्रवाई शनिवार को भी चलेगी। हालांकि शनिवार को बजट जरूर प्रस्तुत हुए हैं। लेकिन बजट के अलावा कार्रवाई पहली बार शनिवार को कल चलेगी।

राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा प्रारंभ होने से पहले आरक्षण का मुद्दा गरमाया। विपक्ष ने कहा- राज्यपाल के हस्ताक्षर के बगैर अभिभाषण में जिक्र करना ठीक नहीं है, सत्तापक्ष ने सदन की परंपराओं का उल्लंघन किया। आरक्षण से संबंधित कंडिका को डिलीट करने के बाद ही चर्चा की मांग विपक्ष ने की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- सदन ने सर्वसम्मति से विधेयक पारित किया है। हमने प्रदेश के युवाओं के हित में आरक्षण संशोधन विधेयक पास किया है, इसलिए राज्यपाल के अभिभाषण में इसका उल्लेख है। हम विपक्ष से अपील करते हैं विधेयक पर हस्ताक्षर कराने में मदद करें।

विपक्ष की आपत्ति के बीच राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने की चर्चा की शुरुआत की। मोहन मरकाम ने कहा कि शपथ लेते ही CM ने 2 घंटे में कर्ज माफ और 2500 में धान खरीदी का निर्णय लिया। यह सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। किसान और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार में किसान, मजदूर सभी खुश हैं। हमारी सरकार में किसानों की संख्या 8 लाख बढ़ी है। सरकार ने 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close