CG Congress- कांग्रेस नेता पार्टी से निष्कासित

Shri Mi
2 Min Read

CG Congress/रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश अनुसार डॉ. सौरभ निर्वाणी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य सदस्यता से एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैदू ने यह आदेश जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तीन दिन पहले सौरभ निर्वाणी, बेमेतरा को जारी नोटिस का संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मलकीत गेदु द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया था। जारी किए गए कारण नोटिस में इस बात का उल्लेख किया गया था कि, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर नारेबाजी की थी।

ऐन चुनाव के पहले पार्टी द्वारा की गई इस कड़ी कार्रवाई को लेकर पार्टी में जमकर चर्चा छिड़ गई है।

बता दें कि सौरभ निर्वाणी ने NSUI से छात्र राजनीति में आये, आगे चलकर वे युवा कांग्रेस दुर्ग के जिलाध्यक्ष भी बने। इस बीच लगभग 8 साल पहले वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सम्मलेन में युवा कांग्रेस दुर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष व इंटुक के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव सौरभ निर्वाणी अपने 250 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close