CG Corona-प्रदेश मे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ,राजधानी के बाद अब इन इन जिलो से भी आ रहे मामले,मचा हड़कंप

Shri Mi
2 Min Read

CG Corona/Chhattisgarh में 35 Corona पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 9 रायपुर जिले से है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 15 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं। आज 17 जिलों में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 3, राजनांदगांव 2, बालोद 0 बेमेतरा 1, कबीरधाम 0, रायपुर 9, धमतरी 5, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 0, गरियाबंद 0, बिलासपुर 4, रायगढ़ 0, कोरबा 0, जांजगीर-चांपा 2, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 1, सूरजपुर 0, बलरामपुर 0, जशपुर 2, बस्तर 0, कोंडागांव 4, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 2, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार कोंडागाँव जिले मे आईटीबीपी के 2 जवान सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है. सभी मरीजों को कोरोना की तीनों डोज लगी चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है. सभी पॉजिटिव मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.जिले में कोरोना के 4 मरीज मिले हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा है. सभी मरीजों को सर्दी-खांसी बुखार आने की शिकायत पर जांच की गई थी. जो पॉजिटिव पाए गए. सभी को कोरोना के टिके लग चुके हैं. फिर भी उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत हैं. जिले में 95 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीक लग चुका है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close