CG-बिलासपुर संभाग के इस जिले में सर्वाधिक एक्टिव केस,देखें अन्य जिलों का हाल,प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कही यह बात

Shri Mi

रायपुर।रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 46 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 330 है। रविवार को रायगढ़ जिले से सर्वाधिक 14 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई। अन्य जिलों पर नजर डालें तो दुर्ग और रायपुर से 7 मरीज ,बलौदा बाजार से एक, बिलासपुर से तीन ,कोरबा से एक ,जांजगीर चांपा से 6 मरीज ,सूरजपुर से 4 मरीज ,बस्तर व दंतेवाड़ा से एक-एक मरीज तथा अन्य राज्य से एक।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब जिलो के कुल एक्टिव केस पर नजर डालें तो रविवार 26 दिसम्बर की स्थिति में रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 87 एक्टिव केस है। वही दुर्ग में 39 केस,राजनांदगांव में पांच, बालोद में दो, कवर्धा में एक ,रायपुर में 66, धमतरी में तीन ,बलौदा बाजार में 5 केस ,महासमुंद में 12 केस, गरियाबंद में एक केस, बिलासपुर में 35 केस,कोरबा में 14, जांजगीर-चांपा में 10 ,मुंगेली में चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन ,सरगुजा में दो, कोरिया में एक केस, सूरजपुर में 20 केस, जशपुर में चार, बस्तर व कोंडागांव में एक केस, दंतेवाड़ा में तीन ,सुकमा में एक केस ,कांकेर में दो, बीजापुर में तीन केस तथा अन्य राज्य से पांच।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close