राजधानी में नाईट कर्फ्यू का ऐलान, उधर मुंबई में 1 दिन में 21 फीसदी का उछाल, जानें क्यों सील हुआ स्कूल

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।कोरोना के मामले दिल्ली को फिर से हलकान करने लगे हैं। जिस तरह से संक्रमण नित नए रिकार्ड बना रहा है उसने दिल्ली को हिलाकर रख दिया है। फिलहाल केजरीवाल सरकार ने रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार 27 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र में कोरोना फिर से सिर उठाने लगा है। अभी तक हालात सामान्य दिख रहे थे लेकिन मुंबई में आज कोरोना केसों में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला। यहां 922 नए केस रिपोर्ट किए गए। महानगर में अब कोरोना केसों की तादाद 4195 हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 2.64 पहुंच गया है।

उधर, महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 31 नए मामले सामने आए। यहां इसके कुल मामलों की संख्या 141 हो गई है। सूबे के अहमदनगर के जवाहर नवोदय स्कूल को सील कर दिया गया है। यहां 19 छात्रों में कोरोना संक्रमण मिला था जिसके बाद 450 का टेस्ट कराया गया। इसके बाद 33 और बच्चों में वायरस के लक्षण मिले। सरकार ने स्कूल को सील करने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

हिमाचल में मिला ओमीक्रोन का पहला केस

उधर, पहाड़ी सूबे हिमाचल प्रदेश में रविवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। हालांकि, महिला में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे। लेकिन महिला कनाडा से भारत लौटी थी। क्वारंटीन कर उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए नई दिल्ली में एनसीडीसी भेजे गए थे। आज रिपोर्ट आई, जिसमें महिला के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।कांग्रेस ने राजनीतिक रैलियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शादियों में सिर्फ 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है, जबकि प्रधानमंत्री की रैलियों में लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कुप्रबंधन के कारण लगभग 40 लाख भारतीयों की मृत्यु हुई। सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ओमीक्रोन पर सरकार पूरी तरह अनभिज्ञ व उदासीन रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close