CG Employee News: कर्मचारी अधिकारियों की मांगों को लेकर बनी रणनीति, आंदोलन संचालन समिति का हुआ गठन

Shri Mi
4 Min Read

CG Employee News।कोरबा / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के पौने पांच लाख कर्मचारी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक घंटाघर शिक्षक सदन में 29 जून को संपन्न हुई बैठक में उपस्थित संयुक्त मोर्चा के सभी अनुसांगिक संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने एक मत होकर एकजुटता के साथ 7 जुलाई के निर्धारित आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने कमर कस ली है।

संयुक्त मोर्चा जिला कोरबा के संयोजकद्वय के आर डहरिया जगदीश खरे के सफल नेतृत्व में आंदोलन संचालन समिति का गठन किया गया है।

जिसमें प्रमुख रूप से- तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, एस एन शिव, नकुल सिंह रजवाड़े, टी आर कुर्रे, विपिन यादव, संजय सिंह चंदेल, जेपी कोसले, नित्यानंद यादव, केडी पात्रे, मुकुंद उपाध्याय, नोहर चंद्रा, नरेंद्र श्रीवास, देवव्रत शर्मा, बीआर बाघमारे, डीपीएस सोलंकी को आंदोलन के सफल संचालन हेतु नेतृत्व सौंपा गया है।

जानकारी देते हुए मोर्चा के नेता ओम प्रकाश बघेल ने बताया कि जिला स्तर के अलावा खंड स्तर पर खंड संचालक का दायित्व कोरबा खंड से नकुल सिंह राजवाड़े करतला खंड से हरीश सिंह राठौर कटघोरा खंड से आई पी कश्यप, कमल कुमार गुप्ता, के एल डहरिया पाली खंड से प्रवीण कुमार गुप्ता पोड़ी उपरोड़ा खंड से गुलाब दास महंत को सौंपी गई है।

जानकारी में यह भी बताया गया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ( छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ, छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, संचालनालयीन कर्मचारी संघ,सहित समस्त कर्मचारी /शिक्षक संगठन एसोसिएशन का संयुक्त फोरम द्वारा शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के आधार पर केंद्र के सम्मान देय तिथि से महंगाई भत्ता, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट, एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वेतन विसंगति के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र अनुसार चार स्तरीय वेतनमान एवं अनियमित संविदा व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन (ops )का लाभ, अर्हता दाई सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने की मांग के समर्थन में 7 जुलाई 2023 को घोषित आंदोलन काम बंद हड़ताल में सभी कर्मचारी अधिकारियों की सहभागिता होगी और आंदोलन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।

29 जून की बैठक में नकुल सिंह राजवाड़े संतोष कुमार शुक्ला राधारमण श्रीवास आरडी केशकर विनय सोनवानी आर डी श्रीवास रोहन दास मानिकपुरी, दूल्ली सिंह जगत, सुरेंद्र कुमार कँवर,कीर्ति कुमार लहरें नरेंद्र श्रीवास् अनिल रात्रे सत्यनारायण मनहर विनोद कुमार सांडे विपिन यादव नोहर चंद्रा बाल गोविंद श्रीवास डीआर वाघमारे टी आर कुर्रे, मुकुंद उपाध्याय, भीखम सुनवानी,संजय सिंह चंदेल, के डी पात्रे, विनोद कुमार यादव, कमल कुमार गुप्ता, राम कपूर कुर्रे,एस एन शिव,विनय शुक्ला, तरुण राठौर, ओम प्रकाश बघेल, जगदीश खरे, के आर डहरिया, एवं सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close