CG Health Employees-NHM संघ ने दिया सामूहिक त्याग पत्र

Shri Mi
2 Min Read

CG Health Employees/ चिरमिरी। सर्व संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी दिनांक 3 जुलाई से हड़ताल पर चले गए थे । प्रदेश स्तर पर इस हड़ताल को नया रायपुर में प्रदर्शित किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी हड़ताल के विषय में अगला कदम आज समस्त प्रदेश से जिला स्तर से मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक त्यागपत्र कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुगा को एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी व डीपीएम सुलेमान खान को सौंप दिया गया।

जानकारी अनुसार राज्य सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों पर एस्मा लगा दिया गया था, जिससे और आक्रोशित होकर समस्त कर्मचारीयो द्वारा सामूहिक त्यागपत्र दे दिया गया।

क्योंकि राज्य सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में कहा गया था कि समस्त अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर देंगे किंतु आज दिनांक तक उक्त विषय में कोई भी नियमित करने के विषय में सरकार से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं दिखी 4 जुलाई से कर्मचारी संघ भी हड़ताल में गया था और सरकार तीन दिवस के भीतर उनकी मांगे सुन ली थी एवं 5 फीसदी डीए बढ़ाकर उनका हड़ताल खत्म करवा दिया गया था ।

अनियमित कर्मचारी जितने भी कार्यरत हैं वह इस समय सरकार से काफी दुखी हैं एवं उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उनके नियमितीकरण की दिशा में या कम से कम जितना पड़ोसी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एनएचएम संघ के सदस्यों को दिया कम से कम उतना इनको मिल जाए की मांग की जा रही है.

जिसको लेकर आज पूरे संघ ने अपना त्याग पत्र देते हुए कार्यालय से छुट्टी कर ली अब देखना यह होगा राज्य सरकार इनके पत्र को मूल रूप देती है या इनकी मांगो को।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close