CG Health:/रायगढ़/ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों को अस्थायी रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत गूगल फार्म के माध्यम से ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों की दावा-आपत्ति करने हेतु प्रारंभिक मेरिट सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ एवं कार्यालय कलेक्टर,रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे 24 मार्च 2023 को प्रात:10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दावा-आपत्ति ऑफलाईन कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में प्रस्तुत कर सकते है।
तत्पश्चात दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की 3 बजे से कौशल/साक्षात्कार परीक्षा आयोजित कर तत्काल अंतिम मेरिट सूची जारी करते हुए नियुक्ति आदेश जारी की जाएगी।