CG Loksabha Congress Candidate: कांग्रेस के दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

Shri Mi
3 Min Read

CG Loksabha Congress Candidate।बिलासपुर।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस की कोशिश इस बार 11 में से आधी सीटें जीतने की है। चुनावी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष तक चुनाव लडा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस के लिए इस बार चुनाव नाक का सवाल है। पिछले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और उसने 2 सीटें हासिल की थी। इस बार कांग्रेस विपक्ष में है और अपना जीत का आंकड़ा बढ़ाना चाहती है। कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश की बीजेपी सरकार नहीं बल्कि मोदी फैक्टर है।CG Loksabha Congress Candidate

बीजेपी की कोशिश इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने यानी पूरी 11 सीटें जीतने की है। ऐसे में कांग्रेस सभी दिग्गजों को आगे करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की सभी सीटों पर बड़े नेताओं के नाम हैं।CG Loksabha Congress Candidate

कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों पर आज मुहर लग सकती है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि आज साफ हो जाएगा कि कौन चुनाव लड़ रहा है।CG Loksabha Congress Candidate

सरगुजा – प्रेमसाय सिंह – पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव में टिकिट कटा
रायगढ़ – अमरजीत भगत – पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव हारे
जांजगीर चांपा – पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव हारे
कोरबा – चरणदास महंत – नेता प्रतिपक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, यहां से पिछली बार महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत चुनाव जीती थीं। वे सिटिंग एमपी हैं लेकिन इस बार उनकी जगह चरणदास चुनाव लड़ेंगे
बिलासपुर – टीएस सिंहदेव – पूर्व मंत्री, विधानसभा चुनाव हारे
राजनांदगांव – भूपेश बघेल – पूर्व मुख्यमंत्री
दुर्ग – ताम्रध्वज साहू – पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव हारे
रायपुर – रविन्द्र चौबे या धनेंद्र साहू। रविन्द्र चौबे पूर्व मंत्री रहे हैं और विधानसभा चुनाव हार गए। धनेंद्र साहू भी पूर्व विधायक रहे हैं और विधानसभा चुनाव हारे। बीजेपी के दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस इनमें से किसी एक नाम पर मोहर लगाएगी
महासमुंद – उमेश पटेल – वर्तमान में विधायक हैं, पूर्व में मंत्री रहे हैं
बस्तर – दीपक बैज – पीसीसी चीफ, सिटिंग सांसद
कांकेर : अनिल भेड़िया – सिटिंग एमएलए, पूर्व मंत्री
फूलोदेवी नेताम – सिटिंग राज्यसभा सदस्य

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close