CG News- 12वीं के छात्र ने लगाईं फांसी, कल जारी हुआ था रिजल्ट

Shri Mi
2 Min Read

CG news/धमतरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए है। इस परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं ने सफलता हासिल की है। वहीं कई ऐसे छात्र है जो परीक्षा में असफल हो गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बीच धमतरी जिले से एक दुःखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है 12वीं कक्षा के एक छात्र ने दो विषय में पूरक आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पूरी का है। बताया जा रहा है कि, दो विषय में पूरक आने के कारण छात्र ने आत्महत्या कर ली।

छात्र का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। यहां मृतक छात्र का नाम दिवाकर साहू बताया जा है। वह 12वीं कक्षा में आर्ट विषय लेकर पढ़ाई कर रहा था। अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान में पूरक आया था।

अर्जुनी थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार सुबह पूरी गांव में एक स्कूली छात्र के सुसाइड करने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है, जांच कार्रवाई के बाद सुसाइड की असल वजह सामने आएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close