CG News: कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा

Shri Mi

CG News।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर के टांगरगांव में आयोजित अंशकालीन सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अभिनंदन सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे।यहां ढोल बाजे एवं पारंपरिक करमा नृत्य से किया गया मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रोग्राम में मुख्यमंत्री का सम्मान करने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ, लघु वनोपज सहकारी संघ, आंगनबाड़ी सहायिका संघ, रसोईया संघ, और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह की शुरुआत की।

अभिनंदन समारोह में जशपुरिया परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री का पांव धोकर एवं पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधायक पत्थलगांव गोमती साय, विधायक रायमुनि भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने बहुत आत्मीय स्वागत किया है। ये अभिनंदन वास्तव में आप सभी का है।आप सभी ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, जिसके कारण सरकार बनी है। आप सब अभिनंदन के असली हकदार है।

मैं मुख्यमंत्री के नाते आप सभी से वादा करता हूँ कि जो भी वादा हमने किया है। वो सारे वादे पूरे करेंगे।आप सभी ने हमें आश्वस्त किया था, आपने वह करके भी दिखा दिया, आपने हमारी सरकार बना दी।

आपकी समस्या से हम अवगत हैं। हम आप सभी के बीच से ही हैं। प्रदेश में जब 15 साल हमारी सरकार रही, तब इसकी शुरुआत हुई थी, हम आपकी मांगों पर मिलकर बात करेंगे, आपके हित में निर्णय लेंगे।मैं आप सभी के थोड़ा वक्त मांगता हूं। आपकी मांगें पूरी होंगी।

मोदी की गारंटी करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। विष्णु देव साय द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में की गई घोषणाएं जिसमे।

– जशपुर जिले के कांसाबेल स्थित तीर्थस्थल तुर्रीघाट के सौंदर्यकरण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा।

– कांसाबेल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा।

– कांसाबेल स्थित मुक्ति धाम के सौंदर्यकरण कार्य की घोषणा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close