कड़ाके की ठंड में धरने पर डटे हैं सहायक शिक्षक

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा। सहायक शिक्षक अपनी 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर पिछले 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं। सहायक शिक्षकों का हड़ताल राजधानी रायपुर में जारी है। जिसमें प्रदेशभर के सहायक शिक्षक जिले के सहायक शिक्षक भी कड़ाके की ठंड में पंडाल लगाकर वेतन विसंगति दूर कराने के लिए लगातार रायपुर में डटे हैं। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी तरुण वैष्णव और नोहर चंद्र ने बताया कि वेतन विसंगति के संबंध में फेडरेशन द्वारा सरकार का ध्यान आकर्षित कराने कई बार ज्ञापन सौंपने के साथ एक दिवसीय धरना रैली प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। तब सरकार द्वारा वेतन विसंगति के संबंध में एक समिति बनाई गई जिसे 3 महीने के अंदर समिति सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपने की बात कही थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें कि 3 महीने की मियाद पूरी हो जाने के बाद भी ना तो समिति सलाहकार को रिपोर्ट प्रस्तुत की और न ही समिति ने इस पर क्या निर्णय लिया इसे भी प्रदेश के सहायक शिक्षकों को नहीं बताया गया।जिसके कारण प्रदेशभर के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक आक्रोशित हैं जिसके परिणाम स्वरूप सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले उक्त मांगों को पूरा कराने के संबंध में हड़ताल की रणनीति बनी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close