शिक्षिका को 8 महीने से नहीं दिया वेतन,बाबू सस्पेंड

Shri Mi
2 Min Read

कसडोल।शिक्षिका से बकरा भात की पार्टी मांगने वाले बाबू पर शिक्षा विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है. विभाग ने यह कार्रवाई आरोपी बाबू के ऑडियो वायरल होने के बाद की है. इस पूरे मामले का खुलासा सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने किया था.बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बया में पदस्थ व्याख्याता रीना ठाकुर को 8 महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके पीछे की वजह यह है कि उन्होंने भ्रष्ट बाबू को रिश्वत में बकरा भात पार्टी देने से इनकार कर दिया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले की शिकायत सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे से हुई तो उन्होंने स्वयं डीपीआई से मिलकर आदेश में संशोधन करवाया और इसकी जानकारी प्रिंसिपल को दी. इसके बावजूद प्रिंसिपल ने बिल नहीं लगाया और महिला को घुमाते रहे. जिसके बाद विवेक दुबे ने पूरे मामले की शिकायत ट्वीट करके मुख्यमंत्री व स्कूल शिक्षा मंत्री से की. साथ ही मीडिया में ऑडियो के जरिए पूरे मामले का खुलासा किया.बीईओ, डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले में दोषी बाबू और प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की. आनन-फानन में निर्णय लेते हुए आज यह कार्रवाई की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिक हरीश पारेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close