CG News: पाटन में भूपेश बघेल जीत की ओर,महंत भी आगे,हार गए मंत्री अमरजीत भगत

Shri Mi
1 Min Read

CG News/रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के की गिनती के दौरान रुझान सामने आ रहे हैं। जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट में जीत की ओर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खबर है कि उन्होंने 14000 वोट की बढ़त बना ली है।इस तरह लग रहा है कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार भी भूपेश बघेल पर अपना भरोसा जताया है। 

इसी तरह सक्ती विधानसभा सीट से विधानसभा स्पीकर डॉ.चरण दास महंत भी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।सक्ती सीट में 10 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार डॉ.चरण दास महंत ने करीब 9000 वोट की बढ़त बना ली है।

उधर साजा से खबर है कि प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे पीछे चल रहे हैं। कवर्धा सीट में भी मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे हैं।

सरगुजा इलाके की सीतापुर सीट से मंत्री अमरजीत भगत करीब 20000 वोट से चुनाव हार गए हैं। अंबिकापुर सीट से प्रदेश के डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव भी लगातार पीछे चल रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close