चकरभाठा पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही,14 लीटर महुआ शराब जप्त

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।SSP पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में नशा/अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 14 लीटर महुआ शराब जप्त की हैं।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम बोहारडीह में गुहाराम सोनवानी पिता चंदूलाल सोनवानी उम्र 34 साल निवासी ग्राम बोहारडीह थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के पास भारी मात्रा में देशी कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने कि सूचना पर मुखबीर की बताए जगह पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई और गुहाराम सोनवानी से पूछताछ किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किया और एक प्लास्टिक का पीला रंग का डिब्बा 15 लीटर क्षमता वाली जिसमें 14 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज नायक, सउनि विजय कुमार एक्का आरक्षक त्रिलोक सिंह , चंद्रकांत निर्मलकर, योगेंद्र खूटे की भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close