CG News: आबकारी अधिकारियों व उपनिरीक्षकों को सौंपे गए गए प्रभार

Shri Mi
2 Min Read

CG News।जिले में आबकारी राजस्व की सुरक्षा, उपलंभन कार्य, आबकारी अपराधों के नियंत्रण एवं प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से सहायक जिला अधिकारियों एवं आबकारी उपनिरीक्षकों के वर्तमान प्रभार में संशोधन करते हुए आबकारी अधिकारी ने आबकारी वृत्तों, मदिरा दुकानों एवं आबकारी जांचों चौकियो से संबंधित प्रभार के कार्य संपादन के लिए आगामी आदेश पर्यंत तक आदेशित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें निधीश कुमार कोष्ठी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को जिला आबकारी कार्यालय महासमुंद तथा छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड जिला महासमुंद का कार्यालयीन कार्य एवं मंडल महासमुंद का प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार उत्तम बुद्ध भारद्वाज सहायक जिला आबकारी अधिकारी को मंडल सरायपाली, वृत्त सरायपाली, आबकारी जांच चौकी खम्हारपाली का प्रभार सौंपा गया है। 

सविता रानी मेश्राम सहायक जिला आबकारी अधिकारी को आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुंद, वृत्त बागबाहरा, आबकारी जांच चौकी टेमरी के कार्य का प्रभार दिया गया है।

इसी तरह दरस राम सोनी आबकारी उप निरीक्षक को वित्त महासमुंद ग्रामीण एवं शहर, हृदय कुमार तिरपुड़े आबकारी उप निरीक्षक को वित्त महासमुंद आंतरिक, देशी मदिरा भंडारण, भांडागार महासमुंद, नितेश सिंह बैस आबकारी उप निरीक्षक को वृत्त बसना, अनिल कुमार झारिया आबकारी उप निरीक्षक को वृत्त संकरा एवं पिथौरा का दायित्व सौंपा गया है तथा गणेश राम यादव आबकारी उप निरीक्षक को देसी मदिरा भंडारण, भांडागर महासमुंद में संलग्न किया गया है।

School Holiday: शीतकालीन अवकाश की घोषणा; जानें इस तारीख से बंद हो जाएंगे स्कूल

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close