CG News: कलेक्टर-SP ने निर्वाचन मतगणना व निर्वाचन पूर्व व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Shri Mi
1 Min Read
CG News/मंगलवार को कलेकटर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा निर्वाचन कार्यों की व्यवस्था हेतु स्थानीय शासकीय गुंडाधूर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मतदान पूर्व मतदान दलों को सामाग्री वितरण, स्ट्रांग रूम व्यवस्था, मीडिया सेंटर निर्माण, उद्घोषणा केन्द्र, वाहनों की पार्किंग, कर्मचारियों की व्यवस्था, दलों के यातायात हेतु व्यवस्था, मतदान दलों के लिए भोजन, पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने स्ट्रांग रूम का जायजा लेते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था सहित ईव्हीएम के वितरण एवं परिवहन के लिए व्यवस्था करने तथा मतगणना हेतु बनाये गये केन्द्र मंे बैरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ड्यूटी में कार्यरत लोगों के लिए पोस्टल बेलट की व्यवस्था करने को कहा। मतदान दलों के लिए रिजर्व गाड़ियों की व्यवस्था के साथ वितरण केन्द्र में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था करने तथा गाड़ियों के सुगम परिवहन हेतु मार्ग निर्धारण कर उनकी बैरिकेटिंग तथा विद्युत व्यवस्था करने को कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ रमेश जागड़े, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close