CG News-राजधानी में हजारों बेरोजगारों का प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

CG News/राजधानी में आरक्षण को लेकर रविवार को एक बड़ा प्रदर्शन हुआ। 50त्नआरक्षण रोस्टर की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में बेरोजगार जुटे और आरक्षण की आवाज को बुलंद किया।  प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन रायपुर के बूढ़ा तालाब में आयोजित था। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दाऊद खान के मुताबिक इस प्रदर्शन में हर वर्ग के अभ्यर्थियों का आह्वान किया गया है, जो आरक्षण की वजह से शैक्षणिक और शासकीय नौकरी से वंचित हो रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदर्शन के जरिये छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों के बेरोजगार युवा अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया। अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन के जरिये छत्तीसगढ़ में रुकी हुई सभी शासकीय भर्ती को जल्द से जल्द जारी करने और आरक्षण की वजह से युवाओं को हुए नुकसान की भारपाई की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आरक्षण मामले को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में लंबित बताकर पिछले एक साल से शिक्षक सहित समस्त विभाग की भर्तियां रोक रखी है। आरक्षण का हवाला देकर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक, एडीओ, लाइब्रेरियन, पटवारी, सब इंस्पेक्टर, सहकारिता जैसे बड़े बड़े विभागों में नियुक्तियां ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है। प्रदेश में हजारों की संख्या में पद रिक्त है, जिसमे भर्ती का इंतजार छत्तीसगढ़ का युवा बेरोजगार पिछले एक साल से कर रहा है।

जल्द शुरू हो भर्तियाँ, बेरोजगार परेशान-ललित साहू
छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के सचिव ललित कुमार साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओ को बेरोजगारी भत्ता की नही,उचित रोजगार की आवश्यकता है। विधानसभा में  मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के 60 हजार से अधिक पदों की रिक्तता से सम्बन्धी जानकारी पेश की है। इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ के समस्त विभाग में लाखों की संख्या में पद रिक्त हैं,जिसपर सरकार को तुरंत नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती करनी चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार मिले।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close