छग सहायक शिक्षक फेडरेशन का अल्टीमेटम,25 अगस्त तक वेतन विसंगति दूर नही होने की स्थिति में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की डेलीगेशन टीम आज कलेक्टर गार्डन में एकत्रित हुए,आगामी रणनीति पर चर्चा की। चर्चा के पश्चात अनुकंपा पीड़ित संघ को समर्थन देने हेतु अनुकंपा पीड़ित संघ के मंच में गए एवं साजा ब्लॉक जिला बेमेतरा द्वारा संग्रहित राशि 10000 रुपए सहयोग के रूप में दियातत्पश्चात डेलीगेशन टीम शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात किया। मंत्री ने बताया कि वेतन विसंगति हेतु कमेटी बन चुकी है और कार्य पूर्णता की ओर है। प्रदेश सदस्यों ने अपनी मांग वेतन विसंगति को जल्द दूर करने का पुनः अनुरोध किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संगठन ने मंत्री को सारी परिस्थिती से अवगत कराया।सहायक शिक्षकों में मांग पूरी होने में हो रहे विलंब के कारण पनप रहे आक्रोश से अवगत कराया।सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मंत्री महोदय जी को इस हेतु आवेदन सह अल्टीमेटम दिया है।फेडरेशन ने 25 अगस्त तक का समय शासन को दिया है और निवेदन किया है कि 25 अगस्त तक शासन सहायक शिक्षक को मांग पूरी करके संतुष्ट करे अन्यथा 5 सितम्बर से सहायक शिक्षक आंदोलन हेतु मजबूर होगा।5 सितंबर को ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

आज के शिक्षा मंत्री से मुलाकात में प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा,सचिव सुखनंदन यादव,प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक, प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी, प्रदेश महामंत्री आदित्य गौरव साहु,मीडिया प्रभारी राजू टंडन, रामलाल साहु जिला सचिव राजनांदगांव, दिनेश नायक जिला सलाहकार महासमुंद शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close