CG NEWS:बिल्हा इलाके में यहां बनेगा ESIC का सौ बिस्तर अस्पताल,धरम लाल कौशिक के साथ टीम ने किया मुआयना

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी जीवन बीमा का अस्पताल बिलासपुर ज़िले में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस्पोर्ट नगर, बोदरी या धमनी में से किसी एक स्थान पर बनेगा। यह सौ बिस्तरों का अस्पताल होगा । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक की पहल पर केन्द्रीय मेंत्री भूपेन्द्र यादव ने इसकी घोषणा की थाी । रविवार को केन्द्रीय टीम और राजस्व विबाग के अधिकारियों के साथ धरम लाल कौशिक ने सचनित स्थलों का मुआयना किया । जमीन के आबंटन के साथ ज़ल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के मांग पर केंद्रीय मंत्री  भूपेन्द्र यादव  द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी राज्य जीवन बीमा ESIC के 100 बिस्तर हॉस्पिटल निर्माण की घोषणा की गई थी  ।उक्त हॉस्पिटल के निर्माण हेतु उचित स्थल का चयन करने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक  के अगुवाई मे ESIC दिल्ली से आई केंदीय टीम के साथ संबधित स्थल के तहसीलदार ,पटवारी सहित श्रम विभाग के अधिकारी के साथ बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चयनित स्थल का निरीक्षण किया गया । जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 यातायात नगर परसदा , नगर पंचायत बोदरी एवं ग्राम धमनी मे स्थल का चयन किया गया  ।उक्त स्थल निरीक्षण के बाद एक उचित स्थल जहां पर कर्मचारी को सुविधा प्रदान किया जा सके, जल्द ही भूमि आबंटन के बाद हॉस्पिटल निर्माण हेतु  केंद्रीय मंत्री  के उपस्थिति मे शिलान्यास करते हुए हॉस्पिटल निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायगा ।।

close