CG-OPS पर भव्य आभार महासम्मेलन,CM भूपेश के सामने वेतन विसंगति,क्रमोन्नति समेत इन मांगों को भी रखने की है तैयारी

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।कर्मचारियों के बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से प्रदेश के समस्त कर्मचारी आल्हादित हैं और 29 मार्च को दोपहर 12 बजे रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल का भव्य आभार व्यक्त करने के लिए आभार महासम्मेलन करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस आभार सम्मेलन के लिए अपनी सहमति दे दी है। यह आभार सम्मेलन शिक्षकों और पंचायत सचिव के साझा मंच “छत्तीसगढ़ शिक्षक सचिव/ पंचायत सचिव मंच” के बैनर तले होगा,जिसमे 12 सन्गठन सम्मलित हैं। आभार सम्मेलन के सफल संपादन हेतु इन सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्षों की महती बैठक सम्पन्न हुई और 29 मार्च के इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस आभार सम्मेलन में प्रदेश के सभी शिक्षक और पंचायत सचिव शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग/पंचायत सचिव मंच के साझा मंच में शामिल समस्त प्रांताध्यक्षो ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि – पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई देश का हर कर्मचारी लड़ रहा है क्योंकि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन तत्कालीन सरकारों द्वारा बंद कर NPS लागू कर दिया गया था, जिसमें रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को पेंशन नही मिल पाती थी,मिलती भी तो अत्यंत कम,जिससे वह अपना पेट भी नही भर सकता था,परिवार पेंशन भी नही मिलता था,इन समस्याओं के चलते कर्मचारियों का बुढापा अंधकारमय हो चला था पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पुनः पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा कर दी है जिससे प्रत्येक कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित हो गया है। कर्मचारियों को मिलने वाले इस लाभ के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए प्रदेश के शिक्षकों व पंचायत सचिवों ने एक साझा मंच बनाया है जो कि 29 मार्च को महासम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का भव्य आभार प्रकट करेगी।

READ MORE-खैरागढ़ उपचुनाव-दिलचस्प मुक़ाबले मे मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच क्यो है प्रतिष्ठा की लड़ाई…?

साझा मंच के सभी सन्गठन प्रमुख जिनमे केदार जैन ,वीरेंद्र दुबे,चन्द्रभान मिश्रा,विवेक दुबे,तुलसी साहू हरीश देवांगन,चेतन ,बघेल,संजय तिवारी,लैलुन भरतद्वाज,भूपेंद्र गिलहरी,भूपेंद्र बनाफर,नरेंद्र ठाकुर ने समस्त शिक्षकों व पंचायत सचिवों से अपील की है कि संघवाद से परे होकर स्वस्फूर्त इस आभार महासम्मेलन में सम्मलित होकर शासन के प्रति पुरानी पेंशन को लेकर अपनी कृतज्ञता प्रकट करना चाहिए। भव्य आभार महासम्मेलन रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 29 मार्च को दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगा।इसके लिए सम्पूर्ण तैयारियां की जा चुकी है।

बैठक में प्रान्त अध्यक्षगण- केदार जैन(संयुक्त शिक्षक संघ), वीरेंद्र दुबे (छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ),चंद्रभान मिश्रा(प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ),विवेक दुबे(सर्व शिक्षक संघ),तुलसी साहू(पंचायत सचिव संघ),हरीश देवांगन(शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ),चेतन बघेल(प्रदेश शिक्षक संघ),संजय तिवारी(विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ),लैलूंन भरतद्वाज(क्रांतिकारी शिक्षक संघ),डॉ भूपेंद्र गिलहरे(वरिष्ठ व्याख्याता संघ),भूपेंद्र बनाफर( सर्व शिक्षक कल्याण संघ),नरेंद्र ठाकुर(राज्य शिक्षक संघ) अन्य पदाधिकारियों में गिरजा शंकर शुक्ला, ललित बिजोरा, चंद्रशेखर तिवारी, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप पांडे, श्याम वर्मा, ताराचंद जायसवाल, अतुल अवस्थी,शांति थवाईत, सचिन त्रिपाठी, घनश्याम पटेल, अनुशुईया नागरची, जगजीवन जांगड़े, जैनेंद्र गंजिर, जनार्दन त्रिपाठी, जयंत वर्मा, मृतुन्जय शर्मा, उर्मिला साहू, शांति साहू आदि शामिल रहे।

पुनः निवेदन- सभी शिक्षक साथी 29 मार्च के इस पुरानी पेंशन बहाली आभार महासम्मेलन में अवश्य स्वस्फूर्त भागीदार बनें और हमारा भविष्य सुरक्षित रखने के लिए छ्ग शासन का दिल से आभार व्यक्त करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close