CG News:छत्तीसगढ़ में यहाँ खेली गई खून की होली : चाकू से गोदकर युवक की हत्या,आरोपियों की धरपकड़ शुरू

Shri Mi
4 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारडा)।होली की रात में आशीष धुरी पर 17 बार गले मे चाकु से हमला कर युवक के साथ खून की होली खेली गई।जमीन विवाद को लेकर एक साल पहले विवाद के चलते चार युवकों ने एक युवक पर कई बार गले में चाकू से वार करके युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तखतपुर वार्ड क्रमांक 1 मंडी चुलघट रोड के पास के पास रहने वाला आशीष धुरी पिता मोहन धुरी होली के रात में बाड़ी की रखवाली करने के बाद पास में ही होलिका दहन जहां हो रही थी वहीं पर आकर खड़ा हुआ था।दो पहिया वाहन में 3 लोग वहां पर पहुंचे और आशीष धुरी को वहीं पर रखे गिट्टी के ढेर पर गिरा कर उसके गले में लगाया और 17 बार चाकू से वार किया। जिससे अत्यधिक खुन बह गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी जानकारी पिता को दी।पिता दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचा। जहां अपने बेटे को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गया। उसे बिलासपुर रिफर किया गया। जहां अपोलो ले जाया गया। अपोलो में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।

रात लगभग 11:00 बजे घटी इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहां घटनास्थल पर पिता मोहन धुरी ने बताया कि 5 -6 लोगों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है मुझे इंसाफ चाहिये।

साल भर पहले आरोपियों पर 307 कायम

मोहन धुरी ने थाना प्रभारी एसआर साहू को बताया कि 1 साल पहले जमीन विवाद को लेकर आज जिन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है।उन्ही लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया था। जिस पर पहले से धारा 307 के तहत मामला न्यायालय में चल रहा है। जिसमें पुलिस ने पहले अंकित धुरी सुदर्शन धुरी दीपक धुरी बसंत धुरी और कुशल धुरी को आरोपी बनाया था।इन्हीं लोगों में से जमीन विवाद को लेकर फिर से मेरे बेटे की हत्या की है उसे इंसाफ चाहिए।

रात भर आरोपियों को तलाशती रही पुलिस

पुलिस को जैसे ही आशीष धुरी पर हमले की जानकारी हुई। तब तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और जब पता चला कि अपोलो में आशीष को मृत घोषित किया गया है। तब पुलिस ने बिना देरी किए रात भर थाना प्रभारी एस आर‌ साहु स्टाफ के साथ आरोपियों को तलाशती रही ।पहले उसके घर पहुंचे जब घर पर कोई भी नहीं मिला इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम सेमरसल बटहा के एक खेत मे पहुंचकर 3 छुपे आरोपियों को पकड़ लिया ।वहीं एक को उसके घर से पकड़ा है। पुलिस ने 4 लोगों से पूछताछ कर रही है

1 वर्ष पहले शादी हुई

होली की रात में आशीष धुरी पर 17 बार गले मे चाकु से हमला कर युवक के साथ खून की होली खेली गई। उसका विवाह 1 वर्ष पहले हुआ था अभी परिवार बस्ता इससे पहले विवाद के चलते पूरे परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया और जवान बेटे की मृत्यु से मां और पत्नी अपने आप को संभाल नहीं पा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close