CG News:संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 10 को रायपुर में करेंगे विरोध-प्रदर्शन

Shri Mi
3 Min Read

CG News।सर्व कर्मचारी संविदा संघ के बैनर तले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात हो कि समस्त स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं किंतु इनका संघर्ष आज भी सफल नहीं हो पा रहा है।

समस्त संविदा कर्मचारी जो स्वास्थ्य विभाग से आते हैं, वह नियमित कर्मचारी जितना ही कार्य करते हैं। कई जगह पर वह नियमित कर्मचारियों से भी ज्यादा कार्य करते हैं, किंतु शासन की उदासीनता के कारण आज तक इनका नियमितीकरण नहीं हो पाया है।

पूर्व में भी इनके द्वारा कई आंदोलन हड़ताल किए गए हैं किंतु सफलता इनसे अभी भी बहुत दूर है। समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी को ऐसा लगता है कि इस वक्त यदि वे हड़ताल करेंगे तो शायद शासन उनकी बातों को मानेगा क्यों की यह वर्ष चुनावी वर्ष है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूछे जाने पर यह बताया जाता है कि वह बहुत मजबूर है एवं हड़ताल करना नहीं चाहते हैं, किंतु उनके पास हड़ताल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

वह मजबूर होकर हड़ताल कर रहे हैं वे जानते हैं कि इससे आम जनजीवन काफी प्रभावित होगा और आमजन को इसका नुकसान होगा।

पूरे राज्य में यह आंदोलन 3 जुलाई से प्रारंभ हो गया है, जो कि अनिश्चितकालीन है जिससे काफी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ब्लॉक मनेंद्रगढ़ स्थित साई मंदिर सिविल लाइंन समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा नारे लगाकर हाथों में काली पट्टी बांधकर एवं महिला कर्मचारी द्वारा अपने हाथों में मेहंदी से नियमितीकरण लेकर रहेंगे लिख कर अपना विरोध प्रदर्शन और दूसरे दिन हनुमान चालीसा पाठ पढ़ कर विरोध किया एवं अपने हक की मांग को रखा आगे भी इनके द्वारा लगातार कुछ न कुछ प्रतिदिन किया जाएगा ।

चुकी स्वास्थ विभाग में कार्यरत ज्यादा तर महिला कर्मचारी है उनका कहना है की ऐसी शासन की क्या मनसा है जिसमे संवीदा कर्मचारियों को के बच्चे 06 माह का अवकाश मिलता है, जबकि नियमित कर्मचारीयो को 02 वर्ष अतिरिक्त अवकाश मिलता है। 10 जुलाई से समस्त जिला के अनियमित कर्मचारी राजधानी रायपुर में जाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close