CG News: बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही, निरीक्षण में दिखी अनियमितता

Shri Mi
1 Min Read

CG News/मुंगेली/कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिप्टी कलेक्टर तथा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार शतरंज ने कल गुरूवार को जिले के विभिन्न शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण में शासकीय उच्च माध्यमिक शाला करही में अनियमिता पाई गई एवं मध्यान्ह भोजन कक्ष में सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

साथ ही स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षिका निता दयाल एवं रिता चतुर्गोष्ठी, हायर सेकेण्डरी स्कूल दशरंगपुर के व्याख्याता श्रीमती अंजू सिंह, सहायक ग्रेड 02 डी. के. टण्डन एवं सहायक ग्रेड 03 श्री अनिल कुमार वेंताल तथा प्राथमिक शाला सुरदा में शिक्षिका श्रीमती अंजूला पाण्डेय, श्वेता चौबे।

विजया शर्मा और शासकीय प्राथमिक शाला देवगांव में शिक्षिका  अनुराधा गोविंद की बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर विभागीय नियमों के तहत कार्यवाही की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close